
Malaika Arora
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में है। अब नका यह रिश्ता कब तक क मजबूत डोर में बनता है ये तो वही दोनों बता सकते है। लेकिन टूटते रिश्ते को लेरकर उन्होनें करिना कपूर से कुछ खुलासा किया था जिसके बारे में शाद प भी नही जानते होगें।
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का अरबाज खान (Arbaaz Khan) से तलाक साल 2017 में हुआ था। इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश अरबाज के घर से की गई थी, लेकिन दोनों ने एक दूसरे से दूर होना ही ज़रूरी समझा और हमेशा हमेशा के लिये अलग हो गए।
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपनी निजी ज़िंदगी का खुलासा करीना कपूर (Kareena Kapoor) से एक शो के दौरान किया था।
उन्होंने बताया कि “जिस दिन हम लोगों को अलग होना था उससे एक रात पहले जो बतें हुईं उसका भी खलासा किया हलांकि इस फैसले परिवार खुश नहीं था और दोबारा सोचने के लिए पूरा परिवार कहता रहा।"
“मलाइका ने आगे बताया कि सभी ने यह कहा कि जो भी फैसला लेना सोच-समझ कर लेना इसलिए मेरा यह फैसला तसल्ली से लिया गया फैसला है।" मलाइका अरोड़ा ने बताया कि तलाक लेने से ठीक एक रात पहले मैं उस परिवार के साथ बैठी थी जो मुझसे कुछ समय के बाद ही दूर होने वाला था वहां बैठे सभी ने मुझसे एर बार फिर पूछा कि "अपने फैसले के बारे में जो निर्णय लिया क्या वही आखिरी फैसला है ? दरअसल पूछने वाले मेरे वेल-विशर थे वो मेरी खुशी चाहते थे इसी लिए बार-बार उन्होंने मुझसे पूछा और बात आगे बढ़ गई।"
Updated on:
03 Apr 2020 01:26 pm
Published on:
03 Apr 2020 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
