30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलाइका अरोड़ा ने की पीएम मोदी से मुलाकात! वीडियो देख लोग पूछने लगे अजीबोगरीब सवाल

कुछ अभिनेत्रियां फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं। इन्हीं में से एक हैं मलाइका अरोड़ा। एक्ट्रेस के फोटोज और वीडियोज मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पीएम मोदी के साथ नजर आ रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Nov 30, 2022

malaika arora meet pm narendra

malaika arora meet pm narendra

मलाइका अरोड़ा कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से तो कभी अपनी वॉक को लेकर लाइमलाइट में बनी ही रहती हैं। इन दिनों वो अपने गाने ‘आप जैसा कोई नहीं’ को लेकर वाह वाही लूट रही हैं। इस बीच अदाकारा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो पीएम मोदी के साथ नजर आ रही हैं।

वीडियो को देख सभी हैरान रह गए हैं। वीडियो में अदाकारा पीएम मोदी से बातचीत करती नजर आ रही हैं। हालांकि इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है। दरअसल में ये पीएम मोदी नहीं बल्कि उनके हमशक्ल हैं।

जी हां पीएम मोदी के हमशक्ल को इस इवेंट में बुलाया गया था। दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाते नजर आए और बातें भी करते दिखे। ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया।

यह भी पढ़ें- 24 साल के फिल्मी करियर में मलाइका ने दिए 18 आइटम नंबर

लोग इस वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यूजर् मलाइका की तारीफ भी कर रहे हैं कि भले ही वो पीएम मोदी के हमशक्ल हों, लेकिन मलाइका ने उनसे भी कितनी साजगी के साथ बात की।

एक यूजर ने लिखा, 'जो लोग दावा कर रहे हैं कि वह पीएम हैं उनको अपनी आंखों का चेकअप कराना चाहिए’।

एक यूजर ने लिखा, ‘अरे वाह ये तो मोदी की तरह दिख रहा है’।

एक यूजर ने लिखा, ‘सेम टू सेम है ये तो’।

वर्क फ्रंट की बात करें तो मलाइका इन दिनों अपने आगामी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर चर्चा में हैं। यह शो 5 दिसंबर 2022 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा। वहीं उन्होंने अपने गाने ' आप जैसा कोई' को लेकर भी इंटरनेट पर गर्दा उड़ा दिया है।

यह भी पढ़ें- प्रभास ने घुटनों पर बैठकर कृति सेनन को किया प्रपोज!