5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आत्महत्या या हादसा? मलाइका की मां ने बताया पूरा सच, 11 सितंबर की सुबह क्या-क्या हुआ…

Malaika Arora Father Anil Mehta Suicide: मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत एक हादसा थी या आत्महत्या थी। पूरी कहानी उनकी मां ने बताई है कि 11 सितंबर की सुबह क्या-क्या हुआ था।

2 min read
Google source verification
Malaika Arora Father Suicide

Malaika Arora Father Suicide

Malaika Arora Father Suicide: मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत पर सवाल उठने शुरू हो गए है। किसी को ये हादसा तो किसी को ये आत्महत्या लग रही है। ऐसे में पुलिस अपनी तरफ से पूरी जांच कर रही है। अब मलाइका की मां ने 11 सितंबर की सुबह की पूरी कहानी पुलिस को बताई है। 1 सितंबर की सुबह 9 बजे ही मलाइका के पिता अनिल मेहता ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी थी। अब 24 घंटे में ही उनकी मौत का पूरा सच मलाइका की मां जॉयस पॉलीकार्प ने लाकर रख दिया है। उन्होंने पुलिस के बताया कि सुबह क्या हुआ था।

मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत का सच आया सामने (Malaika Arora Father Suicide)

मलाइका की मां और उनके पिता का उस समय ही तलाक हो गया था जब मलाइका खुद 11 साल की थीं। मलाइका और उनकी बहन अमृता को अकेले उनकी मां ने ही पाला है, पर पिछले 2 साल से मलाइका की मम्मी और पापा साथ में एक ही घर में रह रहे थे और 11 सितंबर को उनके पिता ने सुसाइड कर लिया। अब मलाइका की मम्मी ने पूरी सच्चाई पुलिस को बताई है। उन्होंने जो कहा उससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। उनका बयान सुर्खियों में आ गया है। मलाइका की मां ने बताया, मेरे एक्स हसबैंड अनिल मेहता को रोज सुबह बालकनी में बैठने और न्यूजपेपर पढ़ने की आदत थी। मैं सुबह जब उठी तो वह मुझसे पहले उठ चुके थे। मैंने उनकी चप्पल लिविंग रूम में देखीं। मैं उन्हें देखने के लिए बालकनी की तरफ गई, अनिल वहां नहीं थे। नीचे से किसी के चिल्लाने की आवाज आ रही थी मैंने नीचे देखा तो वॉचमैन मदद के लिए चिल्ला रहा था।”

मलाइका अरोड़ा के पिता नहीं हैं अनिल मेहता

मलाइका की मां ने आगे बताया, “मैंने जब नीचे देखा को अनिल नीचे गिरे हुए थे। मेरे होश उड़ गए मुझे कुछ समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या। उन्हें कोई बीमारी नहीं थी। अनिल को बस वे घुटनों के दर्द से परेशान थे, जो बढ़ती उम्र के साथ ज्यादातर लोगों को शुरू हो जाता है। इसके लावा अनिल अरोड़ा एकदम फिट थे। जॉयस के बयान के बाद अब ये मामला और पेचीदा होता जा रहा है, हालांकि पुलिस ये गुत्थी सुलझाने में जुट चुकी है। बता दें, खबर ये भी है कि अनिल मेहता मलाइका अरोड़ा के रियल फादर नहीं हैं वह उनके सौतेले पिता है। मलाइका की मम्मी ने अनिल मेहता से दूसरी शादी की थी इससे पहले उनकी शादी जिनसे हुई थी मलाइका और अमृता उन्हें के बच्चे हैं, पर अनिल मलाइका और अमृता को अपने बच्चों से भी ज्यादा प्यार करते थे और दोनों बहनें भी उन्हें ही अपना पिता मानती थीं।

यह भी पढ़ें : पिता की मौत से मलाइका को लगा सदमा, अर्जुन कपूर ने लगाया गले, वीडियो देख फैंस बोले- प्यार हो तो ऐसा…