27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Malaika Arora ने शेयर की 15 साल पुरानी तस्वीर, बहन अमृता अरोड़ा के साथ दिखीं खूबसूरत

मलाइका अरोड़ा 15 साल पुरानी तस्वीर में दिखी बलां की खूबसूरत (Malaika Arora 15 years old photo) बहन अमृता अरोड़ा के साथ शेयर की तस्वीर (Malaika Amrita photo) मलाइका अरोड़ा ने कहा वही पोज वही स्माइल

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jun 06, 2020

Malaika Arora shared 15 years old photo with Amrita Arora

Malaika Arora shared 15 years old photo with Amrita Arora

नई दिल्ली | बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उनका फैशन सेंस और स्टाइल फैंस को काफी पसंद है। मलाइका ने 46 की उम्र में खुद को बहुत फिट बनाए रखा है, वो हर रोज जिम (Malaika Arora Workout) जाती हैं, वर्कआउट करती हैं और अपनी खूबसूरती का पूरा ख्याल रखती हैं। लॉकडाउन से पहले मलाइका के वीडियोज़ और फोटो अक्सर सामने (Malaika Arora Videos) आते रहते थे। अब हाल ही में मलाइका ने अपनी 15 साल पुरानी तस्वीर (Malaika Arora 15 years old photo) साझा की है जिसमें वो बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। मलाइका ने अपनी बहन के साथ वाली ये थ्रोबैक फोटो (Malaika Throwback Photo) शेयर करते हुए उन दिनों को याद किया है।

मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- This day that year... #15yearsago #fridayflashback (वही स्माइल और वही पोज)। उन्होंने इस पोस्ट में अपनी बहन अमृता अरोड़ा को भी टैग किया हुआ है। मलाइका और अमृता दोनों इस तस्वीर (Malaika Amrita Photo) में स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं। 15 साल पहले भी मलाइका की खूबसूरती (Malaika 15 years old photo) देखने लायक है और आज भी उनके चेहरे से उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है। मलाइका ने जैसी ही बहन के साथ फोटो शेयर की, उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने भी उसपर कमेंट कर दिया। अमृता ने लिखा- मुझे इससे बहुत प्यार है। फैंस भी मलाइका और अमृता की खूबसूरत फोटो और उनकी बॉन्डिगं (Malaika Amrita Bonding) पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं।

वहीं, रिसेन्टली मलाइका ने बेटे अरहान खान की भी पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो सोहेल खान के बेटे निरवान के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों बड़े बिंदास तरीके से पोज दे रहे हैं। जिसपर मलाइका ने कमेंट करते हुए लिखा है- तुम लोग क्या सोच रहे थे? क्या तुम लोग गुंडई करने जा रहे थे?

सुत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन के वक्त से मलाइका अरोड़ा अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Malaika Arora Arjun Kapoor) और बेटे अरहान खान के साथ रह रही हैं। हालांकि इस दौरान वो अपने दोस्तों और फैमिली को भी काफी मिस करती नजर आई हैं। मलाइका अपनी सबसे गर्लगैंग करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और बहन अमृता अरोड़ा को भी काफी मिस कर रही हैं। वहीं कुछ दिनों पहले मलाइका ने फैंस से साझा किया था कि उनका सुबह का रूटीन क्या है। वो हर रोज सुबह उठकर सूरज की रोशनी थोड़ी यानी विटामिन डी (Malaika Arora Vitamin D) देर जरूर लेती हैं और उन्होंने फैंस को भी इसे लेने की सलाह दी थी।