
Malaika Arora Kareena Kapoor Khan
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा के बीच गहरी दोस्ती है। दोनों काफी वक्त से एक-दूसरे की बेस्ट फ्रेंड हैं। कई बार दोनों साथ में पार्टी करती हुई नजर आती हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं। इस बार मलाइका और करीना हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। करीना व मलाइका इन दिनों हिमाचल के धर्मशाला में रुकी हुई हैं।
ऐसे में मलाइका अरोड़ा ने यहां से एक नई तस्वीर शेयर की है। इसमें उनके साथ करीना कपूर खान और तैमूर भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सभी धूप का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा, ‘पहाड़ों के बीच आनंद। टिमटिम और करीना कपूर।' आउटफिट की बात करें सभी ने ठंड को ध्यान में रखते हुए विंटर आउटफिट पहना हुआ है। मलाइका चेक जैकेट में नजर आ रही हैं। करीना ने ब्लैक व पीच कलर का स्वेटशर्ट पहना हुआ है। वहीं, तैमूर भी ग्रे कलर के स्वेटर में नजर आ रहे हैं।
मलाइका के इस पोस्ट पर अबतक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही फैंस उनकी पोस्ट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इससे पहले भी मलाइका अरोड़ा ने धर्मशाला से एक तस्वीर शेयर की थी। जिसे करीना कपूर ने क्लिक की थी। तस्वीर में मलाइका ठंड के मौसम में धूप सेंकती नजर आ रही हैं। वहीं, तस्वीर में वह कुछ हॉट ड्रिंक पीती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा, पिक टेढ़ा है पर अच्छा है। इसके बाद उन्होंने करीना कपूर खान को इसमें टैग किया है।
बता दें कि इन दिनों अर्जुन कपूर और सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए हिमाचल प्रदेश आए हुए हैं। ऐसे में मलाइका और करीना कपूर भी दिवाली के मौके पर यहां पहुंच गईं। सभी ने दिवाली का त्यौहार हिमाचल में ही मनाया। साथ ही काम से ब्रेक लेकर सभी यहां क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
Published on:
18 Nov 2020 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
