
Malaika Arora
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती हैं। अपनी फिटनेस (Malaika Arora Fitness) के कारण लोगों को हैरान करने वालीं मलाइका को अक्सर जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है। लेकिन संडे को मलाइका ने घर पर ही एंजॉय किया। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह संडे मनाती हुई दिख रही हैं।
इस तस्वीर को मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Malaika Arora Instagram) से शेयर किया है। तस्वीर में मलाइका घर की कुर्सी पर बैठी हुई हैं। वह मुस्कुराती हुईं बाहर की तरफ देख रही हैं। इस दौरान उन्होंने जॉगर व स्पोर्ट्स ब्रा पहन रखी है और स्टाइलिश अंदाज में जैकेट कैरी की हुई है। तस्वीर में वह काफी कंफर्टेबल और चिल आउट नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा, 'मैं सपने देखती हूं। हैप्पी संडे।' उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
मलाइका के इस पोस्ट पर अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही, फैंस कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने भी कमेटं कर मलाइक की तारीफ की है। उन्होंने हार्ट वाले इमोजी के साथ रिएक्शन दिया है।
बता दें कि प्रोफेशनल लाइफ के अलावा मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी सुर्खियों में रहती हैं। शादी के कई सालों बाद उन्होंने अरबाज खान से तलाक लिया। उसके बाद वह अब एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर बॉलीवुड पार्टीज़ और दोस्तों के साथ एंजॉय करते हुए साथ में स्पॉट किया जाता है। नए साल के मौके पर दोनों गोवा गए थे। यहां से मलाइका ने अर्जुन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
Published on:
01 Mar 2021 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
