
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा हाल ही कोरोना संक्रमण से मुक्त हुई है। लेकिन वह ठीक होते ही सैलून पहुंच गई। ऐसे में उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसे देखकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे, लोगों का कहना है कि घर पर नहीं बैठ सकती क्या?
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने हाल ही 7 सितंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया था कि वे कोविड-19 का शिकार हो गई थी। जिसके बाद वह अपने बेटे अरहान खान से दूर घर पर ही होम क्वारंटाइन हो गई थी। हालांकि अब वह बिल्कुल ठीक है। लेकिन उन्हें ठीक हुए चंद दिन ही नहीं हुए कि वे सैलून की ओर नजर आई। ऐसे में उन्हें कैमरे में कैद कर लिया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
उनका यह वीडियो सामने आते ही लोग भड़क गए और उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है । एक यूजर ने लिखा, "अभी कोविड संक्रमण से बाहर आई है तो क्या घर पर नहीं बैठ सकत?" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "वह नाटक कर रही थी उन्हें कोविड नहीं हुआ था" आपको बता दें कि अभिनेत्री ने कोविड-19 से मुक्त होने के बाद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी भी दी थी। लेकिन उनके इस प्रकार बाहर निकलने पर लोगों में आक्रोश छा गया।
Published on:
30 Sept 2020 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
