मलाइका के पापा अनिल अरोड़ा ने नहीं किया सुसाइड
इंटरनेट पर तमाम वीडियो भी आ रहे हैं, जिसमें उनके घर के बाहर पुलिस नजर आ रही है और अरबाज भी वहां मौजूद हैं। वहीं इस बीच मलाइका की मैनेजर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ये एक दुर्घटना है, उन्होंने आत्महत्या नहीं की है। उन्होंने कहा है कि पुलिस का पंचनामा मिलते ही अधिक जानकारी साझा की जाएगी। अनिल अरोड़ा की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इतना ही नहीं अभी तक किसी तरह के सुसाइड नोट की बात भी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि अनिल अरोड़ा पिछले साल बीमार हुए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
मलाइका के पैरेंट्स का हो गया था तलाक
यहां बता दें कि मलाइका के पैरेंट्स तब से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे जब एक्ट्रेस केवल 11 साल की थीं। मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा पंजाबी हिंदू परिवार से थे और इंडियन आर्मी ऑफिसर रह चुके थे। वह भारतीय सेना में एक सीनियर ऑफिसर के तौर पर काम कर चुके थे। हालांकि, भले अनिल अरोड़ा और उनकी वाइफ जॉयस पॉलीकार्प अलग हो चुके थे, लेकिन पारिवारिक मौकों और त्योहारों पर दोनों अपने बच्चों के साथ होते थे और सेलिब्रेट करते थे।