24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘द राजा साहब’ संग तेलुगू फिल्मों में डेब्यू करेंगी मालविका मोहनन, बोलीं- प्रभास से बेहतर कुछ नहीं

मालविका ने कहा ‘यह मेरी तेलुगू डेब्यू है और मैंने इसके लिए लंबे समय तक इंतजार किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Oct 25, 2024

तमिल सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री मालविका मोहनन अब तेलुगू फिल्म में डेब्यू को तैयार हैं। मालविका 'बाहुबली' स्टार प्रभास संग नजर आएंगी। मालविका मोहनन ‘द राजा साहब’ के साथ तेलुगू फिल्मों में डेब्यू के लिए तैयार हैं। 'द राजा साहब' के बारे में मालविका ने कहा 'सुपरस्टार प्रभास से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।'

प्रभास सर से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है

मालविका ने कहा ‘यह मेरी तेलुगू डेब्यू है और मैंने इसके लिए लंबे समय तक इंतजार किया है।' अभिनेत्री ने कहा कि ‘मैं चाहती थी कि तेलुगू इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए मेरे पास सही फिल्म आए।' उन्होंने आगे कहा 'मुझे लगता है कि प्रभास सर से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।'

रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साहब’ के बारे में अभिनेत्री ने कहा 'बहुत मजेदार फिल्म है, जो दर्शकों को काफी पसंद आने वाला है।' मोहनन ने कहा ‘यह हल्की-फुल्की फिल्म है और दर्शकों को आकर्षित करेगी, हम अभी इसकी शूटिंग कर रहे हैं।' फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभिनेत्री ने कहा 'द राजा साहब' अगले साल अप्रैल में रिलीज हो सकती है, दर्शकों के साथ मैं भी फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही हूं।'

‘सरदार 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं मालविका मोहनन

मालविका मोहनन इन दिनों ‘सरदार 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभिनेत्री ने फिल्म की एक झलक साझा की। उन्होंने दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह एक्शन सीन्स के लिए तैयार होती देखी जा सकती हैं। पोस्ट में मालविका एक स्टंट के लिए तैयार नजर आईं। अभिनेत्री ने कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा और बताया कि चुनौतीपूर्ण सीन्स की शूटिंग कैसे होती है। मालविका ने लिखा ‘सरदार 2’ के लिए कुछ चुनौतीपूर्ण स्टंट सीक्वेंस शूट किए और सोचा कि मैं आप लोगों को दिखाऊं कि हम अपने कॉस्ट्यूम के अंदर जो बचाव के लिए हार्नेस पहनते हैं वह कैसा दिखता है।

'थंगालान' में मुझे रस्सी पर काम करना बहुत कठिन लगता था

'थंगालान' के कुछ सीन्स के लिए मुझे पहले रस्सी पर काम करना बहुत मुश्किल और कठिन लगता था, लेकिन अब ट्रेनिंग के साथ यह आसान हो गया है। अभिनेत्री ने बताया 'मुझे हाल ही में 100 मीटर की ऊंचाई से कूदना पड़ा, जो मजेदार नहीं था।' उन्होंने आगे बताया ‘मुझे अब इसमें महारत हासिल है और जब आप तकनीकी और शॉट सही तरीके से करते हैं तो यह बहुत ही रोमांचक हो जाता है।' लास्ट में उन्होंने मजेदार अंदाज में कहा 'लड़कों को ही सारा मजा क्यों मिलना चाहिए!’