26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भजन मंडली ने गाया मल्लिका शेरावत की फिल्म का ‘बोल्ड’ गाना, भड़के यूजर्स, देखें वीडियो

Mallika Sherawat Movie Song: मुंबई की लोकल ट्रेन में एक भजन मंडली को मल्लिका शेरावत की फिल्म का एक बोल्ड गाना गाते हुए देखा गया। इनदिनों यह गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है। खास बात यह है कि गाने को देख कुछ यूजर्स भड़क गए हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jul 26, 2025

Mallika Sherawat Viral Song

लोकल ट्रेन में 'मर्डर' गाने पर झूमी भजन मंडली …मल्लिका शेरावत ने शेयर किया वीडियो (फोटो सोर्स: एक्ट्रेस इंस्टाग्राम)

Mallika Sherawat Viral Song: मुंबई की लोकल ट्रेन में जब एक पारंपरिक भजन मंडली ने अचानक बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की फिल्म 'मर्डर' का बोल्ड गाना 'भीगे होंठ तेरे' गाना शुरू कर दिया। आमतौर पर भक्ति गीतों के लिए पहचानी जाने वाली इन मंडलियों को इस अंदाज में देखना लोगों के लिए चौंकाने वाला अनुभव रहा। यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हुई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

एक्ट्रेस ने वीडियो किया शेयर

अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने वीडियो को खुद शेयर किया है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मुंबई लोकल ट्रेन में भजन मंडली भीगे होंठ गा रही है।"

इधर कुछ यूजर्स एक्ट्रेस के शेयर किए हुए वीडियो को देख भड़क गए। एक ने लिखा, “ये सब क्या मजाक चल रहा है। भगवान का नाम लेते तो अच्छा लगता।”

‘भीगे होंठ तेरे’ गाना बना था सेंसेशन

'भीगे होंठ तेरे' 2004 की हिट फिल्म 'मर्डर' का एक रोमांटिक गाना है, जिसमें मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी ने अभिनय किया था। रिलीज के समय, यह गाना अपने बोल्ड दृश्यों और मुख्य कलाकारों के बीच दमदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए बेहद लोकप्रिय हुआ था। कुणाल गांजावाला द्वारा गाया और अनु मलिक द्वारा रचित, यह गाना अपनी मधुरता और साहसिक दृश्यों के लिए जाना जाता है और 2000 के दशक की शुरुआत के सबसे चर्चित गानों में से एक बन गया।

'मर्डर' में अपनी भूमिका से घर-घर में मशहूर हुईं मल्लिका सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अक्सर मज़ेदार और पुरानी यादें साझा करती हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था, जिसमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में थे।

इस बीच, इमरान हाशमी आखिरी बार तेजस विजय देउस्कर द्वारा निर्देशित एक सैन्य एक्शन ड्रामा 'ग्राउंड ज़ीरो' में नज़र आए थे। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका निभाई थी।