
mallika Sherawat
मर्डर फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अपने बोल्ड अंदाज से काफी सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि वो असल जिंदगी में इतनी बोल्ड नहीं हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी गिनती बेहद ही बोल्ड एक्ट्रेसेस में होती है। हालांकि, पिछले काफी वक्त से वह फिल्मों से दूर हैं लेकिन फिर भी वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण खूब चर्चा बटोरती हैं। अब हाल ही में मल्लिका ने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि उनके बॉयफ्रेंड को बिस्तर से जुड़ी उनकी एक आदत पसंद नहीं है।
दरअसल, इंटरव्यू में मल्लिका ने बताया कि इस वक्त वह किसी को डेट कर रही हैं और उनके साथ खुश हैं। मल्लिका रियलिटी टीवी शो ‘द लव लाफ लाइव शो’ में नजर आई थीं, जहां उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी रिलेशनशिप के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड को उनके सोने से जुड़ी आदत नहीं पसंद है। वह जल्दी बिस्तर पर चली जाती हैं जिसकी वजह से वह उन्हें 'नन' बुलाने लगे हैं।
मल्लिका ने बताया कि स्क्रीन पर उनकी काफी ग्लैमरस इमेज है और हर किसी को लगता है कि वह अक्सर पार्टी और ड्रिंक करती हैं लेकिन ऐसा नहीं है। वह कहती हैं, 'मुझे पार्टी कल्चर पसंद नहीं है। मैं बहुत आध्यात्मिक हूं। मैं जल्दी सोना पसंद करती हूं। मेरा बॉयफ्रेंड हमेशा शिकायत करता है, हे ईश्वर क्या तुम नन हो? तुम हमेशा जल्दी सो जाती हो। दिक्कत क्या है? इसके बाद मल्लिका ने ये भी बताया कि उनकी बॉयफ्रेेंड से मुलाकात कैसे हुई थी।'
मल्लिका ने बताया कि वह फ्रांस में अपने बॉयफ्रेंड से मिली थी। वो अपनी छुट्टियां अपने-अपने दोस्तों के साथ सेंट-ट्रोपेज में बिता रहे थे, लेकिन दोनों सेम होटल में ठहरे थे। जिसके बाद दोनों के बीच बात आगे बढ़ी। हालांकि मल्लिका ने अपने बॉयफ्रेंड की पहचान उजागर नहीं की। साथ ही, मल्लिका से पूछा गया कि क्या अभी भी वह इतनी बिजी हैं कि रिलेशनशिप के लिए वक्त नहीं? इस उन्होंने कहा, 'नहीं नहीं, मेरे जीवन में प्यार है। हां करियर की शुरुआत में मैं काम कर रही थी और काफी व्यस्त थी। अब मैं अपने जीवन में बेहद आराम से हूं। प्यार एक अहम हिस्सा है।'
Updated on:
21 Dec 2021 08:52 pm
Published on:
10 Nov 2021 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
