
Sunny leone and Mandana karimi
बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों और रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुकीं अभिनेत्री मंदना करीमी जल्द ही बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं। वह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म से वापसी कर रही हैं। इस फिल्म का नाम है 'कोका कोला'। मंदाना इस फिल्मा को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। वह इसमें नेगेटिव किरदार निभाती दिखेंगी।
सनी लियोनी भी होंगी मुख्य भूमिका में
इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को प्रसाद ततिनेनि डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में मंदाना के साथ अभिनेत्री सनी लियोनी भी मुख्य भूमिका में हैं। मंदाना इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने अपना लुक भी बदला है। सनी लियोनी और मंदाना की मुलाकात 'बिग बॉस' में हुई थी। इसके बाद दोनों ने साथ में कुछ इवेंट्स भी किए। सनी के साथ काम करने पर उन्होंने कहा, 'वो प्यारी है, हम दोनों के पास आप लोगों के लिए एक बड़ा सरप्राइज है।'
कई ऑडिशन के बाद मिली फिल्म
मंदाना ने बताया,'मैंने कई दौर के ऑडिशन के बाद इस फिल्म को हासिल किया हैं। मैनें लगभग डेढ़ साल से किसी फिल्म पर काम नहीं किया है।' साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं आपको अभी सिर्फ इतना ही बता सकती हूं कि मैंने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं किया है। मैंने बहुत सारा वजन कम कर लिया है और मेरे छोटे बाल होंगे।'
पर्सनल प्रॉब्लस की वजह से लिया था ब्रेक
'क्या कूल हैं हम 3', 'मैं और चार्ल्स' और 'रॉय' जैसी फिल्मों के बाद मंदाना ने पर्सनल प्रॉब्लस के कारण एक्टिंग से ब्रेक लिया था। इस बारे में उन्होंने कहा, 'मेरे कॅरियर के चरम पर जब सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था, मैंने शादी कर ली और मेरे पति मुझे काम नहीं करने देना चाहते थे। चीजें वर्कआउट नहीं हुईं और हम अलग हो गए। अब मैं काम पर वापस आ गई हूं और शूटिंग शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती।'
Updated on:
29 May 2019 03:31 pm
Published on:
29 May 2019 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
