Mandira Bedi Struggle Story: एक्ट्रेस और होस्ट मंदिरा बेदी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर कर अपने करियर की यात्रा को समर्पित एक पोस्ट साझा की। इस वीडियो में उनके अब तक के प्रोफेशनल सफर की झलक देखने को मिलती है। मंदिरा ने कैप्शन में लिखा, "कई भूमिकाएं, एक यात्रा।"
अपने पोस्ट में मंदिरा ने लिखा, "कई किरदार निभाए, लेकिन सफर एक ही रहा। कभी टीवी की चकाचौंध में, तो कभी ठंडी सड़कों के सन्नाटे में खुद को पाया। कभी दिल टूटा, तो कभी खुद को फिर से समेटा। हर बार वापसी आसान नहीं थी। वक्त लिया, खुद को दोबारा जोड़ा। अब भी सीख रही हूं, अब भी खुद को गढ़ रही हूं। अब भी कोमल हूं, अधूरी हूं, लेकिन लगातार चल रही हूं।"
मंदिरा बेदी ने 1994 में दूरदर्शन के आइकॉनिक शो ‘शांति’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनकी मुख्य भूमिका ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया। इसके बाद उन्होंने ‘औरत’, ‘घर जमाई’, ‘दुश्मन’, ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे चर्चित टीवी शोज़ में अभिनय किया।
2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप से बतौर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जुड़ने के बाद मंदिरा ने एक नया मुकाम हासिल किया। उन्होंने 2003 और 2007 के वर्ल्ड कप, 2004 और 2006 की चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल में भी एंकरिंग की।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो मंदिरा ने 14 फरवरी 1999 को फिल्म निर्देशक राज कौशल से शादी की थी। 2011 में उनके बेटे वीर का जन्म हुआ और 2020 में उन्होंने बेटी तारा को गोद लिया। 2021 में राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन हो गया।
आज भी मंदिरा अपने सोशल मीडिया पर फिटनेस के लिए पहचानी जाती हैं। वह जिम में वर्कआउट करते हुए कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अभिनय के मोर्चे पर, उन्हें हाल ही में नेटफ्लिक्स की ‘द रेलवे मेन’ और मिनी टीवी के शो ‘दिव्या तुस्नियल शो’ में देखा गया।
Published on:
12 Jun 2025 08:57 pm