31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनीष ने किया खुलासा: श्रीदेवी की मौत के दिन फोन पर जाह्नवी को लेकर हुई थी ये बातें..

मनीष ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने अपनी किसी करीबी को खोया है

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Apr 13, 2018

Sridevi and Manish Malhotra

Sridevi and Manish Malhotra

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के काफी करीबी दोस्त माने जाते थे। मनीष ज्यादातर इवेंट्स में उनके साथ नजर आते थे। यहां तक की वे दुबई में कपूर फैमिली के साथ मोहित मारवाह की शादी में भी गए थे। श्रीदेवी की मौत से पहले मनीष की उनसे फोन पर बात हुई थी। एक मैगजीन को दिए साक्षात्कार में मनीष ने इस बात का खुलासा किया। साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बताया कि जिस दिन श्रीदेवी की मौत हुई थी, उनसे फोन पर बात हुई थी। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि फोन पर दोनों के बीच क्या बात हुई थी।

पहली बार किसी करीबी को खोया:
मनीष ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने अपनी किसी करीबी को खोया है। उनका कहना है कि यह सब सपने जैसा लगता है। मनीष का कहना है कि वह श्रीदेवी को करीब 28 सालों से जानते थे। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस दिन श्रीदेवी इस दुनिया को छोड़कर गईं, उस दिन उनसे फोन पर बात हुई थी। फोन पर दोनों ने कई चीजों के बारे में बात की।

जाह्नवी को लेकर हुई बातें:
मनीष का कहना है कि श्रीदेवी उनसे हर बात शेयर किया करती थी। यहां तक की फोन पर उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने एक दिन पहले क्या खाया था। श्रीदेवी ने मनीष से जाह्नवी कपूर की फिल्म को लेकर भी बात की। साथ ही खुशी शादी में कितनी खूबसूरत लग रही थी, इस बारे में भी बात की।

लगता है मेरा फोन बजेगा और श्रीदेवी की आवाज सुनाई देगी:
मनीष ने कहा, 'श्रीदेवी को दुनिया से गए इतने दिन हो गए लेकिन अभी भी ऐसा लगता है कि मेरा फोन बजेगा और मुझे उनकी आवाज सुनने को मिलेगी। वो मुझसे फोन करके अपने आउटफिट के बारे में बात करेंगी और अपने प्रोजेक्ट, जिस पर हम साथ काम कर सकते थे।'

कभी भी किसी के बारे में बुरा नहीं बोलती थीं:

मनीष ने कहा कि श्रीदेवी ने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा और किसी को लेकर कभी भी कोई बुरी बात नहीं कही। उनका कहना है कि वे दोनों फोन पर खाने, कपड़े, फिल्म और सभी अच्छी चीजों के बारे में बात करते थे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वो किसी के साथ कुछ कमिट करती थीं, तो उसे पूरी इज्जत देती थीं।

जाह्नवी के लिए कर रहे कपड़े डिजाइन:
मनीष का कहना है कि वह श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी के लिए कपड़े डिजाइन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'एक छोटी सी लड़की के लिए जहां मैं चोली और घाघरा बनाया करता था, वहीं अब उसके डेब्यू के लिए काम कर रहा हूं।'