24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सृष्टि रोड़े से Breakup के बाद Bigg Boss 13 का हिस्सा बनेंगे मनीष नागदेव, कही डाली ये बड़ी बात…

सृष्टि कई सालों से मनीष नागदेव के साथ रिलेशनशिप में थीं। लेकिन बिग बॉस से आने के बाद सृष्टि और मनीष में दूरी बढ़ गई और कुछ ही दिनों के बाद दोनों का ब्रेक अप हो गया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Amit Singh

Jun 28, 2019

Manish Naggdev and Srishti Rode

Manish Naggdev and Srishti Rode

लंबे समय से 'बिग बॉस 12' ( Bigg Boss 12 ) फेम सृष्टि रोड़े ( Srishti Rode ) सुर्खियों में हैं। वजह इस बार उनकी प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ है। दरअसल सृष्टि कई सालों से मनीष नागदेव के साथ रिलेशनशिप में थीं। लेकिन बिग बॉस से आने के बाद सृष्टि और मनीष में दूरी बढ़ गई और कुछ ही दिनों के बाद दोनों का ब्रेक अप हो गया। मनीष ने इस ब्रेक अप का पूरा ठीकरा सृष्टि के सिर फोड़ा था। मनीष का कहना था कि, 'सृष्टि ने अपने फायदे के लिए उनका इस्तेमाल किया है। काम हो जाने के बाद वह रोहित सुचांति के पास चली गई है।' अब ऐसी चर्चा है कि मनीष नागदेव बिग बॉस के इस सीजन का हिस्सा बन सकते हैं।

मनीष ने हाल में मीडिया से इस बारे में बातचीत की। उन्होंने बिग बॉस में जाने की खबरों से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, 'मैं बिग बॉस 13 का हिस्सा नहीं बनने जा रहा हूं।'

मनीष ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि इस साल शो में जाने के लए मैं पूरी तरह से तैयार नहीं हूं। ऐसे में मुझे नहीं पता है कि मैं सो में किस तरह से व्यवहार करता नजर आऊंगा। फिलहाल, तो शो में जाकर रहना मेरे बस की बात नहीं है।'