23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वजह से हुई मनीष और रवीना की लड़ाई, मनीष ने फोटो की शेयर

मनीष पॉल और हीरोइन रवीना टंडन के बीच हुआ झगड़ा गलतफहमी की वजह से हुआ था झगड़ा दोनों की बीच हुई सुलह दोनों ने ही गुस्से में छोड़ दिया था शो

2 min read
Google source verification
manish3_3.jpg

,,

नई दिल्ली। हाल में शो नच बालिए 9 में हुई रवीना और होस्ट मनीष पॉल के बीच झगड़ा सुलझा गया है। जी हां, एक गलतफहमी केे चलते इन दोनों स्टार्स के बीच लड़ाई हो गई थी। लेकिन सुलह करने के बाद इन दोनों में फिर से दोस्ती हो गई। मनीष पॉल ने रवीना के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें मनीष पॉल हाथ में शीश और रवीना टंडन मेकअप करती नजर आ रही है। चलिए जानते हैं कि आखिर क्या वजह थी कि रवीना और मनीष के बीच इतना बड़ा झगड़ा हो गया।

दरअसल एक्ट्रेस रवीना और होस्ट मनीष पॉल के बीच झगड़े की वजह इसकी वजह रवीना टंडन को हुई गलतफहमी थी। हुआ यूं था कि मनीष पॉल ने शूट के वक्त ईयरफोन पहने हुए थे ताकि शो के मेकर्स उन्हें डायरेक्शन दे सकें। मेकर्स के कुछ कहने पर मनीष पॉल ने अजीब तरह का मुंह बनाया। उस वक्त एक्ट्रेस रवीना टंडन उनके सामने खड़ी हुई थीं। रवीना को लगा कि मनीष उन्हें देखकर ऐसा मुंह बना रहे हैं।

इस बात से रवीना काफी गुस्से में आ गई और उन्होंने कहा कि वो ऐसा और नहीं कर सकते। रवीना इस बात से बेहद गुस्सा हो गईं। वो तुरंत शो को बीच में ही छोड़कर अपनी वैनिटी वैन में चली गई। बाद में मनीष को भी इस बात पर गुस्सा आया और वो भी सेट छोड़कर अपनी वैनिटी वैन में जा बैठे। दोनों के बीच हुई इस लड़ाई की वजह से शो की शूटिंग 1 घंटे तक रुकी रही। बाद में जाकर प्रोडक्शन की टीम ने दोनों को समझाया और वापस आने के लिए मनाया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब नच बलिए 9 के सेट पर इस तरह से लड़ाई देखने को मिली हो। इससे पहले शांतनु माहेश्वरी और रवीना टंडन के बीच लड़ाई हुई थी।