मुंबई। 'सौदाहर', 'खामोशी', 'दिल से' जैसी फिल्मों से अपनी पहचानी बनाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला कैंसर से जंग लडऩे के बाद फिल्म 'डियर माया' के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। उनका कहना है कि यह उनकी दूसरी पारी नहीं है। नेपाल से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री को हाल में दिल्ली के चिडिय़ाघर में फिल्म की शूटिंग करते देखा गया था। फिल्म के बारे में पूछे जाने पर मनीषा ने कहा, "इस फिल्म की पटकथा दिलचस्प है। यह मेरी दूसरी पारी नहीं है। मैं हमेशा से यहां हूं और हां, मैं एक साल में एक ही फिल्म करूंगी।"