
Manisha Koirala
बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ चुके हैं। खास बात यह है कि उन्होंने कैंसर का डटकर मुकाबला किया और जीत हासिल की। उन्हीं में से एक हैं नेपाल में जन्मी बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ( Manisha Koirala ) । स्टारडम की ऊंचाइयों को छू रही मनीषा को जब पता चला कि उन्हें आखिरी स्टेज का ओवेरियन कैंसर है तो एक बार तो वह टूट गई थीं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। हाल ही में एक इंटरव्यू में मनीषा ( Manisha Koirala ) ने अपने कैंसर की बीमारी के दौरान स्ट्रगल के दिनों पर खुलकर बात की। उन्होंने खुलासा किया कि उनके स्ट्रगल के दिनों में क्रिकेटर युवराज सिंह ( Cricketer Yuvraj Singh ) उनकी प्रेरणा बने रहे, जब मैं खुद कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रही थी। मनीषा को साल 2012 में ओवेरियन कैंसर का पता चला था और साल 2012 में वह कैंसर से जंग जीत चुकी थीं।
कैंसर के प्रति फैलाई जागरुकता
बता दें कि मनीषा कोइराला ने एक सेलिब्रेटी होने के नाते देशभर में कैंसर के प्रति लोगों को खूब अवेयर किया है। अभिनेत्री ने सोनाली बेंद्रे को लेकर भी बात की जो हाल ही में एक साल के अधिक समय के बाद कैंसर की बीमारी से उभरी हैं।
नरक और स्वर्ग यहीं है
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मनीषा ने कहा,'सोनाली एक बहुत स्ट्रॉग महिला के रूप उभर कर आई हैं। कैंसर जैसी बीमारी हर किसी को हिला के रख सकता है, लेकिन कोई भी अपनी हिम्मत ना हारे।' अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहा, 'अगर स्वर्ग है तो यहां है, अगर नरक है तो यहां है, जब मैं मौत के करीब थी तो मुझे अहसास हुआ कि मैं कितनी खुशनसीब हूं कि मैं जहां पैदा हुई वहां मुझे जीने का मौका मिला। जब आप किसी खतरे से गुजर चुके होते हैं तो आप उसे ज्यादा महत्व देने लगते हैं। मैं जीवन से बहुत प्यार करती हूं और इसे पूरी तरह से जीना चाहता हूं। जिंदगी हमसे बहुत तरह की मांग करती हैं, लेकिन मैं अपने जिंदगी के हर साल को खास बनाना चाहती हूं। इसी साल मैं ऐवरेस्ट पर आर्मी के बेस कैंप में गई थीं। इस दौरान मैंने बहुत पर्वतों पर चढ़ाई चढ़ी। मैं बस यही चाहती हूं कि मैं दुनिया और समाज के किसी भी हिस्से में हूं तो उसमें अधिक से अधिक योगदान दे सकूं। मैं अच्छे से जिंदगी जीना चाहती हूं।
'संजू' में निभाया, नरगिस का रोल
बात करें मनीषा कोइराला के वर्कफ्रंट की तो पिछले साल रिलीज हुई रणबीर कपूर स्टारर बायोपिक 'संजू' में उन्होंने संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का किरदार निभाया था। अब वह जल्द ही संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' के हिंदी रीमेक'संजू' में निभाया, नरगिस का रोल
में उनकी ऑनस्क्रीन वाइफ के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, अली फजल, सत्यजीत दुबे और अमायरा दस्तूर भी हैं। फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी।
Published on:
06 Sept 2019 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
