7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 साल की मनीषा कोइराला को याद आई पुराने दिनों की, शेयर की अपने पहले फोटोशूट की तस्वीर

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। जिस पर बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट करते हुए नज़र आ रहे हैं। एक्ट्रेस की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification
Manisha Koirala Shares Her First Photoshoot Picture

Manisha Koirala Shares Her First Photoshoot Picture

नई दिल्ली। 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला करीबन 29 सालों से हिंदी सिनेमा जगत में सक्रिय हैं। उन्होंने '1942-ए लव स्टोरी', 'बॉम्बे' और 'दिल' जैसी शानदार फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है। बॉलीवुड के साथ-साथ वह तेलुगू, नेपाली, तमिल फिल्मों में भी दिखाई दीं। सालों बाद भी वह फिल्म इंडस्ट्री में बनी हुई हैं। हाल ही में वह एक्टर संजय दत्त की बायोग्राफी संजू में नज़र आईं थीं। फिल्म में मनीषा नरगिस के किरदार में दिखाई दी थीं। वैसे आपको बता दें सोशल मीडिया पर मनीषा काफी एक्टिव रहती हैं।

मनीषा कोइराला ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

मनीषा कोइराला की खूबसूरती के दीवाने लोग पहले भी थे और आज भी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिनों को याद कर अपने पहले फोटोशूट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। ब्लैक एंड वाइट फोटो में मनीषा शॉर्ट हेयर लुक में दिखाई दे रही हैं। जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखती हैं कि 'थ्रोबैक मेरा पहला फोटोशूट।'

सोशल मीडिया पर मनीषा की यह तस्वीर काफी पसंद की जा रही है। फैंस ही नहीं सेलेब्स भी कमेंट कर उनकी तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर मनीषा की यह तस्वीर काफी पसंद की जा रही है। फैंस ही नहीं सेलेब्स भी कमेंट कर उनकी तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सेलेब्स ने की मनीषा कोइराला की तारीफ

मनीषा कोइराला की इस तस्वीर को लाइक कर एक्टर आयुष्मान खुराना ने उसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। मनीषा की तस्वीर को शेयर करते हुए आयुष्मान लिखते हैं कि 'मनीषा कोइराला की तारीफ की कहानी।' एक्ट्रेस तब्बू ने कमेंट कर लिखा है ब्यूटी। वहीं कई सेलेब्स ने इमोजी बनाकर मनीषा की खूबसूरती की तारीफ की है।

यह भी पढ़ें- कीमोथेरेपी के बाद हो गई थी एलियन जैसी : मनीषा कोइराला

पर्सनल लाइफ में देखे काफी दुख

मनीषा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। साल 2010 में उन्होंने नेपाली उद्योगपति सम्राट दहल के साथ शादी कर ली थी। दोनों की लव मैरिज थी। हालांकि शादी के दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। शादी के टूटने के बाद साल 2012 में मनीषा को पता चला कि उनके गर्भाशय में कैंसर हैं। कैंसर के इलाज के लिए वह न्यूयॉर्क चली गई थीं। साल 2015 में उन्होंने कैंसर को मात दी। मनीषा की जिंदगी में एक किताब भी लिखी गई है। जिसका नाम हील्ड है।