20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनजिंदर सिंह सिरसा ने करण जौहर, वरुण धवन समेत ड्रग पार्टी में शामिल होने वाले सेलेब्स के खिलाफ की शिकायत, NCB से कार्रवाई की मांग

खिलाफ शिरोमणि अकाली दल (SAD) के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने करण जौहर, वरुण धवन (Varun Dhawan), दीपिका पादुकोण समेत ड्रग पार्टी में शामिल होने वाले सभी सेलेब्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Sep 16, 2020

Manjinder Singh Sirsa on compalint against Karan Johar party video

Manjinder Singh Sirsa on compalint against Karan Johar party video

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में ड्रग कनेक्शन (Drug connection) सामने आने के बाद से ही बॉलीवुड पर शिकंजा कसता चला जा रहा है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड की ड्रग पार्टीज का खुलासा किया था। रिया चक्रवर्ती भी ड्रग मामले में एनसीबी (NCB) को कई सेलेब्स के नाम बता चुकी हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि बॉलीवुड में ड्रग पार्टीज बहुत आम बात है। मैं ही क्यों इसकी आरोपी हूं। जिसके बाद से सुशांत के फैंस ने अपनी खोजबीन करते हुए करण जौहर की पार्टी का एक वीडियो (Karan Johar party video) वायरल कर दिया। करण जौहर की इस पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी नजर आ रहे हैं। अब इन सभी के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल (SAD) के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने शिकायत दर्ज करवाई है। उनकी कम्पलेन में करण जौहर, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, विक्की कौशल, वरुण धवन (Varun Dhawan) और भी कई स्टार्स जो इस पार्टी में शामिल थे उनके नाम मौजूद हैं। मनजिंदर ने आरोप लगाया है कि करण जौहर की इस पार्टी में ड्रग का सेवन किया गया था।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के चीफ राकेश अस्थाना से दिल्ली में मुलाकात भी की है। उन्होंने उनसे इस पार्टी में शामिल होने वालों के खिलाफ जांच और एक्शन लिए जाने की मांग की है। मनजिंदर ने अपने ट्विटर पर शिकायत की कॉपी के साथ ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- करण जौहर और ड्रग पार्टी ऑर्गनाइज करने वालों के खिलाफ जांच की जानी चाहिए। उस पार्टी वीडियो की जांच जरूर होनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) द्वारा उड़ता पंजाब में सिखों को नशा करने वाला दिखाया गया था जबकि सच्चाई उड़ता बॉलीवुड है।

इससे पहले भी मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर लिखा था- याद कर लीजिये इस वीडियो में दिख रहे हर चेहरे को कुछ ही दिनों में ये लोग नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ़्तर के बाहर लाइन में खड़े नज़र आएंगे!! अपनी ड्रग पार्टियों के कारण जेल जाने की तैयारी में! #exposed #DrugAddictStars #UdtaBollywood। बता दें कि अब तक एनसीबी ड्रग मामले में कई ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जो इसकी सप्लाई का काम किया करते थे।