12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Manmarziyaan Daryaa Song: एक बार फिर दिखी तापसी और विक्की कौशल की केमिस्ट्री, जूनियर बच्चन देख हुए नाराज

अभिषेक इस मूवी में एक सिख लड़के के रोल में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 14 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Aug 28, 2018

Manmarziyaan

Manmarziyaan

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की मोस्टअवेटेड फिल्म 'मनमर्जियां' का गाना 'दरया...' यूट्यूब पर जारी किया जा चुका है। यह एक रोमांटिक गाना हैं। इसमें जबरदस्त पंजाबी तड़का है, साथ ही तापसी इसमें विक्की कौशल के साथ रोमांस करती दिख रही हैं। इससे पहले इसका कॉमेडी और रोमांस से भरपूर ट्रेलर जारी किया गया है, जिसे फैंस से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।







पंजाबी तड़के से है भरपूर

फिल्म 'मनमर्जियां' का गाना 'दरया...' एक रोमांटिक सॉन्ग है। इसके लीरिक्स पंजाबी भाषा में है। इस गाने की शुरूआत में तापसी और विक्की कौशल की केमिस्ट्री दिखती है, जिसे फिल्म में लीड रोल अदा कर रहे अभिषेक बच्चन देख लेते हैं। उनका यह यकीन करना मुश्किल होता है और वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं क्योंकि तापसी मूवी में अभिषेक की पत्नी का किरदार अदा कर रही हैं। इसके बाद वह काफी उदास दिखते हैं। इस गाने में फिल्म के कई सीन्स को दिखाए गए हैं। इस गाने को अम्मी विर्क और शाहीद माल्या ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। वहीं इसका म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है।

Nazar Na Lag Jaaye Song: राजकुमार राव ने मांगा श्रद्धा का मोबाइल नंबर, जबरदस्त है केमिस्ट्री







ये है 'मनमर्जियां' की कहानी

बता दें फिल्म 'मनमर्जियां' एक लव स्टोरी पर आधारित है। इसमें तापसी पन्नू, विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन लीड रोल अदा कर रहे हैं। इस मूवी का निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म को आनंद एल राय प्रोड्यूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि अभिषेक इस मूवी में एक सिख लड़के के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर में सभी को ये देखने को मिल गया होगा कि तापसी ने इस मूवी में विक्की कौैशल के साथ कुछ इंटीमेट सीन्स भी दिए हैं। इसमें दोनों की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त है। ये फिल्म 14 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

RK Studio में फिल्माई गई ये मूवीज, बॉक्स आॅफिर पर जमकर बरसा 'सोना'