10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BOX OFFICE COLLECTION: ‘लव सोनिया’,’मित्रों’ को पछाड़कर ‘मनमर्जियां’ ने बनाया नया रिकॅार्ड

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बच्चन स्टारर 'मनमर्जियां' फिल्म साल 2018 की ओपनिंग वीकेंड फिल्मों में आठवें पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रही।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 18, 2018

manmarziyan movie beat love sonia and mitron in box office collection

manmarziyan movie beat love sonia and mitron in box office collection

इस शुक्रवार बॅाक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्में 'मनमर्जियां', 'लव सोनिया' और 'मित्रों' का क्लेश हुआ। तीनों में से अब तक जिस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की वो है अनुराग कश्यप की 'मनमर्जियां'। तीनों फिल्मों के चौथे दिन के कलेक्शन में 'मनमर्जियां' सबसे आगे चल रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बच्चन स्टारर 'मनमर्जियां' फिल्म साल 2018 की ओपनिंग वीकेंड फिल्मों में आठवें पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रही। इस लिस्ट में छोटे बजट की फिल्में शामिल है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 'राजी' ( 32, करोड़ 72 लाख), दूसरे नंबर पर 'स्त्री' (31 करोड़ 58 लाख ) तीसरे नंबर पर 'सोनू की टीटू की स्वीटी' ( 25 करोड़ 83 लाख), चौथे नंबर पर 'अक्टूबर' फिल्म( 17 करोड़ 41 लाख) रहा।

इसके अलावा पांचवें पर '102 नॉट आउट', छठें नंबर पर 'हिचकी' और सातवें पर 'परी' फिल्म रही है। और अब आठवें नंबर पर फिल्म 'मनमर्जियां' ने अपनी जगह बना ली है। इस फिल्म ने अबतक कुल 14 करोड़ 33 लाख की कमाई की है।

इसके अलावा अगर 'मित्रों' की बात करें तो बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 'मित्रों' फिल्म ने पहले दिन 45 लाख, दूसरे दिन 70 लाख, तीसरे दिन 1 करोड़ का कलेक्शन किया। अब चौथे दिन का कलैक्शन मिलाकर फिल्म ने कुल 2 करोड़ 85 लाख की कमाई की है।

ये भी पढ़ें: हॅाट अंदाज में कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं करीना कपूर, तस्वीरें हुईं वायरल

फिल्म 'लव सोनिया' इन दोनों फिल्मों से काफी पीछे रही। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन 25 लाख, दूसरे दिन 40 लाख और तीसरे दिन 1 करोड़ 15 लाख का कलेक्शन किया। और चौथा दिन मिलाकर फिल्म ने कुल 2 करोड़ के आसपास की कमाई की है।

ये भी पढ़ें: EMMY AWARDS 2018: इस साल 'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने जीते 15 में से 7 अवार्ड्स, जानें पूरी विनर्स लिस्ट

ये भी पढ़ें: BIGG BOSS 12: शो के पहले ही दिन सोमी ने शिलाशीष से की चप्पल को लेकर लड़ाई, चांटा मारने तक...