
manmarziyan movie beat love sonia and mitron in box office collection
इस शुक्रवार बॅाक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्में 'मनमर्जियां', 'लव सोनिया' और 'मित्रों' का क्लेश हुआ। तीनों में से अब तक जिस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की वो है अनुराग कश्यप की 'मनमर्जियां'। तीनों फिल्मों के चौथे दिन के कलेक्शन में 'मनमर्जियां' सबसे आगे चल रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बच्चन स्टारर 'मनमर्जियां' फिल्म साल 2018 की ओपनिंग वीकेंड फिल्मों में आठवें पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रही। इस लिस्ट में छोटे बजट की फिल्में शामिल है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 'राजी' ( 32, करोड़ 72 लाख), दूसरे नंबर पर 'स्त्री' (31 करोड़ 58 लाख ) तीसरे नंबर पर 'सोनू की टीटू की स्वीटी' ( 25 करोड़ 83 लाख), चौथे नंबर पर 'अक्टूबर' फिल्म( 17 करोड़ 41 लाख) रहा।
इसके अलावा पांचवें पर '102 नॉट आउट', छठें नंबर पर 'हिचकी' और सातवें पर 'परी' फिल्म रही है। और अब आठवें नंबर पर फिल्म 'मनमर्जियां' ने अपनी जगह बना ली है। इस फिल्म ने अबतक कुल 14 करोड़ 33 लाख की कमाई की है।
इसके अलावा अगर 'मित्रों' की बात करें तो बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 'मित्रों' फिल्म ने पहले दिन 45 लाख, दूसरे दिन 70 लाख, तीसरे दिन 1 करोड़ का कलेक्शन किया। अब चौथे दिन का कलैक्शन मिलाकर फिल्म ने कुल 2 करोड़ 85 लाख की कमाई की है।
फिल्म 'लव सोनिया' इन दोनों फिल्मों से काफी पीछे रही। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन 25 लाख, दूसरे दिन 40 लाख और तीसरे दिन 1 करोड़ 15 लाख का कलेक्शन किया। और चौथा दिन मिलाकर फिल्म ने कुल 2 करोड़ के आसपास की कमाई की है।
Updated on:
18 Sept 2018 04:29 pm
Published on:
18 Sept 2018 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
