23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस डायरेक्टर के प्यार में ताउम्र कुंवारी रहीं नंदा, 52 साल की उम्र में की सगाई, लेकिन शादी के पहले ही…

52 साल की Nanda ने डायरेक्टर से सगाई कर ली थी। लेकिन यहां भी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

2 min read
Google source verification
Nanda

Nanda

Manmohan Desai Death anniversary: सदी के महानायाक अमिताभ बच्चन Amitabh bachchan को सफलता के शिखर तक पहुंचे में डायरेक्टर मनमोहन देसाई Manmohan Desai का बहुत बड़ा योगदान है। आज मनमोहन देसाई की 25 वीं पुण्यतिथि Manmohan Desai Death anniversary है। मनमोहन का निधन 57 साल की उम्र में हो गया था। उन्होंने इस इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की उनकी लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प थी। तो आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से।

इस एक्ट्रेस से बेइंतहा मोहब्बत करते थे मनमोहन:
मनमोहन देसाई की लव स्टोरी किसी ट्रैजेडी से कम नहीं थी। वह बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत अदाकारा नंदा (Nanda) से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। नंदा भी उन्हें काफी पसंद करती थीं। लेकिन नंदा बेहद शर्मीली स्वभाव की थीं। इस वजह से मनमोहन को कभी अपने प्यार का इजहार करने का मौका ही नहीं दिया और उन्होंने जीवनप्रभा देसाई से शादी कर ली। इसके बाद नंदा ने अपने अकेलेपन में और मनमोहन अपनी शादीशुदा लाइफ में बिजी हो गए। लेकिन साल 1979 में जीवनप्रभा की मौत हो गई।

52 की उम्र में शादीशुदा डायरेक्टर से की थी सगाई:
इसके बाद मनमोहन ने फिर से नंदा के नाम मोहब्बत का पैगाम पहुंचाया, जिसे नंदा ने कबूल कर लिया। बता दें कि जिस वक्त नंदा को मनमोहन ने शादी के लिए प्रपोज किया था उस दौरान उनकी उम्र 52 साल हो चुकी थीं। वहीं 52 साल की नंदा ने मनमोहन से सगाई कर ली थी। लेकिन यहां भी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। सगाई के दो साल बाद ही मनमोहन देसाई की एक हादसे में मौत हो गई। दोनों कभी एक नहीं हो पाए और नंदा अविवाहित ही रह गईं।