17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh Rajput: मनोज बाजपेयी नहीं पूरी कर पाए सुशांत सिंह राजपूत की ये इच्छा, आज भी है अफसोस

14 जून 2020 को कथित तौर पर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया था। ठीक एक महीने बाद उनकी 5वीं पुण्यतिथि है। एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने सुशांत से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
सुशांत सिंह राजपूत और मनोज बाजपेयी

सुशांत सिंह राजपूत और मनोज बाजपेयी

एम.एस.धोनी, छिछोरे और काई पो चे जैसी फिल्मों से लोगों के दिलों के जगह बनाने वाले एक्टर को लोग सालों बाद भी भूल नहीं पाए हैं। ‘सोन चिड़िया’ में साथ काम करने वाले एक्टर मनोज बाजपेयी ने उनके साथ काफी समय गुजारा था। मनोज ने सुशांत को याद करते हुए बताया कि वो सुशांत की एक इच्छा पूरी नहीं कर पाए थे।

सुशाांत सिंह राजपूत ने जताई थी मटन करी खाने की इच्छा

इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया कि सुशांत को उनके हाथ की बनी मटन करी खूब पसंद थी। आखिरी बातचीत के दौरान सुशांत ने मनोज से इच्छा जताई थी कि वह उनके घर आएंगे तो उन्हें मटन करी खानी है। लेकिन बातचीत के 10 दिन बाद ही सुशांत का निधन हो गया। इस तरह से मनोज बाजपेयी सुशांत की इच्छा पूरी करने से चूक गए।

यह भी पढ़ें: मौत से 10 दिन पहले इस बात से परेशान थे सुशांत सिंह राजपूत, करीबी रहे मनोज बाजपेयी ने खोला राज

मनोज ने दी थी सुशांत को ये सलाह

मनोज बाजपेयी ने इंटरव्यू में बताया कि सुशांत सिंह राजपूत काफी परेशान हो जाते थे। वह एक अच्छे इंसान थे, इसलिए शायद वह इनसे प्रभावित होते थे। मनोज ने कहा, ‘सुशांत मेरे पास अक्सर आता था और इन तरह की चीजों के निपटने के तरीके भी पूछता था। मैं उनसे कहता था कि ऐसी चीजों को गंभीरता से मत लो क्योंकि मैं भी पहले ऐसी सिचुएशन से गुजर चुका हूं। मैं अपने खिलाफ लिखे नकारात्मक आर्टिकल्स का खामियाजा भुगत चुका हूं।’

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने मनोज बाजपेयी के साथ ‘सोन चिड़िया’ में काम किया था। दोनों ने ‘सोन चिड़िया’ की शूटिंग के समय लंबा वक्त एक साथ गुजारा था। दोनों एक ही राज्य-बिहार से थे तो इसलिए भी दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग थी।