
सुशांत सिंह राजपूत और मनोज बाजपेयी
एम.एस.धोनी, छिछोरे और काई पो चे जैसी फिल्मों से लोगों के दिलों के जगह बनाने वाले एक्टर को लोग सालों बाद भी भूल नहीं पाए हैं। ‘सोन चिड़िया’ में साथ काम करने वाले एक्टर मनोज बाजपेयी ने उनके साथ काफी समय गुजारा था। मनोज ने सुशांत को याद करते हुए बताया कि वो सुशांत की एक इच्छा पूरी नहीं कर पाए थे।
इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया कि सुशांत को उनके हाथ की बनी मटन करी खूब पसंद थी। आखिरी बातचीत के दौरान सुशांत ने मनोज से इच्छा जताई थी कि वह उनके घर आएंगे तो उन्हें मटन करी खानी है। लेकिन बातचीत के 10 दिन बाद ही सुशांत का निधन हो गया। इस तरह से मनोज बाजपेयी सुशांत की इच्छा पूरी करने से चूक गए।
मनोज बाजपेयी ने इंटरव्यू में बताया कि सुशांत सिंह राजपूत काफी परेशान हो जाते थे। वह एक अच्छे इंसान थे, इसलिए शायद वह इनसे प्रभावित होते थे। मनोज ने कहा, ‘सुशांत मेरे पास अक्सर आता था और इन तरह की चीजों के निपटने के तरीके भी पूछता था। मैं उनसे कहता था कि ऐसी चीजों को गंभीरता से मत लो क्योंकि मैं भी पहले ऐसी सिचुएशन से गुजर चुका हूं। मैं अपने खिलाफ लिखे नकारात्मक आर्टिकल्स का खामियाजा भुगत चुका हूं।’
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने मनोज बाजपेयी के साथ ‘सोन चिड़िया’ में काम किया था। दोनों ने ‘सोन चिड़िया’ की शूटिंग के समय लंबा वक्त एक साथ गुजारा था। दोनों एक ही राज्य-बिहार से थे तो इसलिए भी दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग थी।
Updated on:
14 May 2024 10:39 am
Published on:
14 May 2024 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
