नहीं बनेगा 'द फैमिली मैन' का तीसरा पार्ट! मनोज बाजपेयी ने दिया निराश करने वाला अपडेट
नई दिल्लीPublished: Mar 31, 2023 03:14:30 pm
Family Man 3: मनोज बाजपेयी की मोस्ट पॉपुलर सीरीज 'द फैमिली मैन' के दोनों पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस सीरीज के दोनों ही सीजन में मनोज बाजपेयी के अभिनय को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अब दर्शकों को इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब एक निराश करने वाली खबर आ रही है।


manoj bajpayee
Family Man 3: शायद ही कोई हो जिसने मनोज बाजपेयी की मोस्ट पॉपुलर सीरीज 'द फैमिली मैन' को न देखा हो। लोगों ने इसके दोनों ही पार्ट्स को खूब सराहा था। मनोज बाजपेयी स्टारर 'द फैमिली मैन' में उन्होंने श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई थी। इस सीरीज के दोनों सीजन को फैंस का भर भरकर प्यार मिला था। तब से लेकर अब तक दर्शक इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे, लेकिन अब इसपर निराश करने वाली खबर सामने आ रही है। हाल ही में मनोज बाजपेयी ने द फैमिली मैन 3 को लेकर बात की और बताया कि ये सीरीज कब तक आएगी।