
18 नवंबर को अपनी जिंदगी का सबसे लक्की दिन मानती हैं मानुषी छिल्लर, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
2 साल पहले 18 नवंबर को विश्व सुंदरी का खिताब जीत चुकी मानुषी छिल्लर ( Manushi Chillar ) ने ठीक इसी दिन मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) के साथ अपनी डेब्यू फिल्म 'पृथ्वीराज' ( Prithviraj ) की शूटिंग शुरू कर दी है। मानुषी ने बताया कि शूटिंग के दौरान का उनका पहला शॅाट बहुत खास रहा।
यह मेरी जिंदगी का खास दिन
एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन मेरे लिए इतना खास होगा। बहुत अचंभे की बात है, जिस तारीख को मैंने अपने एक्टिंग कॅरियर का पहला शॅाट दिया, दो साल पहले उसी दिन मैंने विश्व सुंदरी का खिताब जीता था। मेरे लिए 18 नवंबर सिर्फ तारीख नहीं है, यह जिंदगी का बहुत खास दिन बन गया है।'
बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं
मानुषी ने अपने पहले शॅाट का अनुभव साझा करते हुए बताया, 'डेब्यू फिल्म का पहला शॅाट मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं था। आज मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। अगर मुझे अपने आपको साबित करना है तो बहुत मेहनत करनी होगी। इसके लिए मैं तैयार हूं। भगवान ने चाहा तो यह फिल्म जरूर सफल होगी।'
'पृथ्वीराज' में संयोगिता बनेगी मानुषी
गौरतलब है कि फिल्म इस फिल्म में मानुषी 'पृथ्वीराज' की प्रेमिका संयोगिता का किरदार अदा करेंगी। पृथ्वीराज चौहान भारतीय इतिहास के सबसे प्रसिद्ध हिन्दू राजपूत राजाओं में एक थे। इतिहास के अनुसार उन्हें कन्नौज के राजा जयचंद की पुत्री संयोगिता पसंद आ गई थीं। दोनों एक दूसरे से अटूट प्रेम करने लगे। राजकुमारी संयोगिता से प्रेम होने पर, पृथ्वीराज ने उन्हें स्वयंवर से उठा लिया और गन्धर्व विवाह किया। दोनों की यह कहानी अपने आप में मिसाल बन गई।
Published on:
19 Nov 2019 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
