21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गली बॉय’ के साथ रोमांस करेंगी पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, ऐसी होगी दोनों की लव स्टोरी!

बताया जा रहा है कि यह एक लव स्टोरी होगी। खबरों के अनुसार, इस फिल्म की पूरी शूटिंग विदेश में होगी।

2 min read
Google source verification
मानुषी छिल्लर

मानुषी छिल्लर

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं। 'सिंबा' और 'गली बॉय' की सक्सेस के बाद वे इन दिनों आगामी फिल्म '83' की तैयारियों में जुटे हुए हैं। यह फिल्म वर्ष 1983 के वर्ल्ड कप पर आधारित है। हाल में रणवीर की क्रिकेटर कपिल देव के साथ एक तस्वीर भी वायरल हुई थी। इस बीच अब खबर आ रही है कि वे जल्द ही यशराज फिल्म्स की आगामी मूवी में भी नजर आएंगे।

मानुषी करेंगी बॉलीवुड डेब्यू:
खास बात यह है कि इस यशराज बैनर की इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने वाली मानुषी इस फिल्म में रणवीर सिंह संग रोमांस करती नजर आएंगी।

साल के अंत में शुरू होगी शूटिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को मनीष शर्मा डायरेक्ट करने जा रहे है। बता दें कि साल 2016 में आई फिल्म 'फैन' का निर्देशन भी मनीष ने ही किया था। बताया जा रहा है कि यह एक लव स्टोरी होगी। खबरों के अनुसार, इस फिल्म की पूरी शूटिंग विदेश में होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में या स्टार कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती हैं मानुषी
आपको बता दें कि मानुषी की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर पहले भी खबरें सामने आई थीं। वहीं मानुषी ने खुद भी बॉलीवुड में आने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया था। वह पहले कह चुकी हैं कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने भी मानुषी से मुलाकात की थी। बताया जा रहा था कि यह मुलाकात फराह के आगामी प्रोजेक्ट के संदर्भ में थी।

कपिल देव की बायोपिक में बिजी हैं रणवीर
रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की बायोपिक '83 की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं। फिल्म अगले साल 10 अप्रेल को रिलीज होगी।