
TV stars got angry over Poonam 'publicity stunt'
Poonam Pandeyपूनम पांडे की मौत की खबर झूठी थी। इस रहस्य से भी अब पर्दा उठ गया है। इस मामले में खुद एक्ट्रेस-मॉडल पूनम पांडे ने कहा कि वह जिंदा हैं और यह सब उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए किया था। इसके बाद तो मानो सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया हो। कुछ लोग इसकी सराहना कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे 'पब्लिसिटी स्टंट' करार दे रहे हैं। आइए जानते हैं इस मामले पर कुछ चर्चित टीवी स्टार्स का क्या है कहना?
सायशा शिंदे ने जमकर लगाई ‘क्लास’
पांडे की 'लॉक अप' की को-स्टार सायशा शिंदे ने कहा, "फेक सिंपैथी लेकर आप कभी जागरूकता हासिल नहीं कर सकते। आपने एक दोस्त को हमेशा के लिए खो दिया है। तुम्हें शर्म आनी चाहिए पूनम।"
[typography_font:18pt;" >अभिनेत्री पायल घोष ने भी जमकर लताड़ा
टेलीविजन अभिनेत्री पायल घोष ने कहा, "कुछ लोगों को जागरूकता के नाम पर इस तरह के स्टंट करना मजाक लगता है। सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित लोगों को नर्क का जीवन जीना पड़ता है, लेकिन कुछ लोग इसे पीआर के लिए इस्तेमाल करना अपना अधिकार समझते हैं! दुःखद।''
[typography_font:14pt;" >ये भी पढ़ें:रोंगटे खड़े कर देने वाला गोधरा का टीजर आउट, गुजरात दंगे पर आधारित है फिल्म, जानें रिलीज डेट
Published on:
03 Feb 2024 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
