
Sanjay dutt
बॉलीवुड के 'मुन्नाभाई' यानी संजय दत्त रविवार को 59 साल के हो गए। इस मौके पर उनकी पत्नी मान्यता ने एक अच्छा पति और पिता साबित होने के लिए उनकी खूब तारीफ की। मान्यता ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह संजय और दोनों बच्चों -पुत्र शाहरान और पुत्री इक्रा के साथ हैं।
फोटो के साथ लिखा यह कैप्शन:
तस्वीर साझा करते हुए मान्यता ने लिखा, 'एक प्यारे पति, एक सहज पिता और हमारी मुस्कान के पीछे की वजह। आप हमारे लिए जो कुछ भी करते हैं, उसके लिए आपका शुक्रिया। आपको पाकर बहुत खुशकिस्मत महसूस करती हूं। आपको जन्मदिन मुबारक मेरे प्यार। मॉम और डैड आप पर हमेशा गर्व करेंगे।'इन तस्वीरों की पृष्ठभूमि में दीवार पर संजय के दिवंगत माता-पिता नर्गिस और सुनील दत्त की तस्वीर लगी हुई है, जो मुश्किल घड़ी में संजय का बड़ा सहारा बने।
मध्यरात्रि में मनाया बर्थडे:
संजय दत्त ने मध्यरात्रि में अपने दोस्तों और पारिवारिक सदस्यों के साथ जन्मदिन मनाया। इस जश्न में आर. माधवन, अमृता अरोड़ा, तनिषा मुखर्जी, चंकी पांडे और अन्य बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं। यहां तक कि संजय ने कुछ प्रशंसकों का अभिवादन भी किया।
बेटी त्रिशला ने भी दी बधाई:
संजय की बड़ी बेटी त्रिशाला ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर पिता को जन्मदिन की बधाई दी। कुछ अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी संजय को जन्मदिन की बधाई इस अंदाज में दी :
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
चित्रांगदा सिंह : अब तक जिस सबसे अच्छे और गर्मजोशी से भरपूर शख्स से मिली हूं, उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। संजय दत्त, ईश्वर आपको हमेशा खुश और स्वस्थ रखें और आपको सबका भरपूर प्यार मिले।
पूनम ढिल्लों : जन्मदिन की बधाई प्रिय संजू। आपके लिए आगामी वर्ष शानदार रहने की कामना करती हूं।
रोहित रॉय : जन्मदिन की बधाई संजू सर। हमेशा ढेर सारा प्यार। आपको आपकी 'जादू की झप्पी'दे रहा हूं।
आर. माधवन : जन्मदिन की बधाई और भाई आपके लिए आने वाला साल असाधारण रहने की कामना। यह साल अब तक के सबसे शानदार वर्षों में से एक साबित हो।
Published on:
29 Jul 2018 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
