27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mardaani 2 का टीजर रिलीज, दमदार अंदाज में दिखीं रानी मुखर्जी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 2' का टीजर रिलीज हो चुका है

2 min read
Google source verification
mardaani_2_teaser_rani_mukerji_is_back_as_a_fierce_cop.jpg

,,,,,,

नई दिल्ली। रानी मुखर्जी की मोस्टअवेटेड फिल्म 'मर्दानी 2' का टीजर रिलीज हो चुका है। यश राज बैनर तले बनी इस फिल्म का ये पहला टीजर है। 38 सेकेंड के इस छोटे से टीजर में रानी की जबरदस्त एंट्री दिखाई गई है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी पुलिस के किरदार में हैं। टीजर में दिख रहा है कि वो अपनी टीम के साथ कहीं रेड मारने पहुंचतीं हैं। इसके बाद एक सीन है जिसमें वो किसी को पीटते हुए कहती हैं, तुझे इनता मारूंगी कि तेरी त्वचा से तेरी उम्र का पता नहीं चलेगा।

मर्दानी 2 फिल्म में रानी मुखर्जी के किरदार का नाम शिवानी शिवाजी रॉय होगा। जो एक ऐसे विलेन से भिड़ेंगी जो बेहद क्रूर है।ये फिल्म इसी साल 13 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इससे पहले मर्दानी फिल्म 2014 में आई थी। जिसमें रानी ने शिवानी रॉय नामक एक पुलिसकर्मी का किरदार निभाया था, जो नाबालिग लड़कियों की तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करती हैं। इस किरदार में रानी को सभी ने पसंद किया था।

बताते चलें पहली मर्दानी को प्रदीप सरकार ने निर्देशित किया था। वहीं मर्दानी 2 का निर्देशन गोपी पुथरण को दिया गया है। गोपी इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में निर्देशक के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं।