
'मरजावां' ट्रेलर: 'एक रावण दस सर, एक विष्णु दस का सर' भारी डॅायलॅाग्स, जबरदस्त एक्शन के साथ हाजिर हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा
Marjaavaan trailer review: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ( siddharth malhotra ) स्टारर फिल्म मरजावां ( Marjaavaan ) का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। सिद्धार्थ के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस तारा सुतारिया ( tara sutaria ) लीड किरदार अदा करेंगी। इसी के साथ फिल्म में रितेश देशमुख ( riteish deshmukh ) विलेन का किरदार अदा करेंगे। इस गुरूवार को जारी हुए ट्रेलर और पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट को भी बदल दिया गया है।
नई रिलीज डेट आई सामने
नए पोस्टर के साथ फिल्म की नई रिलीड डेट जारी की गई है। 22 नवंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब 8 नवंबर, 2019 को रिलीज होगी। ऐसा पहली बार नहीं है, जब फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया जा रहा है।
गैंगस्टर लुक में दिखे रितेश
फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर प्यार और जुनून से भरा है। फिल्म का एक डायलॉग है, 'मैं मारूंगा, मर जाएगा... दोबारा जन्म लेने से डर जाएगा।' इसी के साथ ट्रेलर में रितेश देशमुख गैंगस्टर लुक एक बार एक विलेन की याद दिला रहा है वहीं सिद्धार्थ जबरदस्त एक्शन सीन करते दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म 'बाला' की वजह से बदली रिलीज डेट
गौरतलब है कि पहले फिल्म 'मरजावां' 2 अक्टूबर, 2019 को रिलीज होनी थी, लेकिन एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'वॉर' ( war ) की वजह से 'मरजावां' की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया। उसके बाद फिल्म की रिलीज डेट 22 नवंबर कर दी गई, जिसकी घोषणा तारा सुतारिया ने की। अब माना जा रहा है कि एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'बाला' की वजह से फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया जा रहा है और फिल्म की नई रिलीज डेट 8 नवंबर तय की गई है।
Published on:
26 Sept 2019 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
