
mastizaade4
मुंबई। बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन इन दिनों अपनी फिल्म मस्तीजादे की शूटिंग में बिजी हैं। सनी का फिल्म रागिनी एमएमएस 2 का सॉन्ग बेबी डॉल काफी हिट हुआ था। अब जल्द ही वे इस सॉन्ग को मस्तीजादे के लिए रीक्रिएट करती नजर आएंगी।
खबरों के मुताबिक सनी बेबी डॉल के नए वर्जन में साड़ी पहन कर अपने को-एक्टर तुषार कपूर को वन नाइट स्टैंड के लिए उकसाते हुए दिख सकती हैं। सनी को बेबी डॉल सॉन्ग में साड़ी पहने देखना काफी दिलचस्प होगा। पहले से ही इस सॉन्ग को लेकर सनी दर्शकों के दिमाग पर एक छाप छोड़ चुकी हैं, अब इसे नए तरीके के किस तरह से शूट किया जाएगा, ये तो कुछ वक्त बाद ही पता चल पाएगा।
सनी पहली बार मस्तीजादे में तुषार कपूर के अपोजिट नजर आएंगी। तुषार इससे पहले 'क्या कूल हैं हम और क्या सुपर कूल हैं हम जैसी सेक्स कॉमेडी फिल्म्स कर चुके हैं। इस फिल्म को मस्ती और ग्रैंड मस्ती बनाने वाले मिलाप जावेरी डायरेक्ट कर रहे हैं। मस्तीजादे में सनी डबल रोल में नजर आएंगी। कुछ वक्त पहले ही इसका पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें सनी दो अलग-अलग अवतारों में नजर आ रही थी।
Published on:
02 Dec 2015 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
