26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डायरेक्टर ने सीन शूट करते वक्त निकाली भड़ास, एक्ट्रेस को पढ़वाए 31 बार थप्पड़, सीन खत्म होते ही घंटो रोई थी एक्ट्रेस

मशहूर एक्टर बलराज साहनी ने अपनी बायोग्राफी 'मेरी फिल्मी आत्मकथा' में किया है। इस बुक के आखिरी चैप्टर में उन्होंने एक्ट्रेस के साथ हुए इस हादसे के बारे में बताया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 08, 2019

डायरेक्टर ने सीन शूट करते वक्त निकाली भड़ास, एक्ट्रेस को पढ़वाए 31 बार थप्पड़, सीन खत्म होते ही घंटो रोई एक्ट्रेस

डायरेक्टर ने सीन शूट करते वक्त निकाली भड़ास, एक्ट्रेस को पढ़वाए 31 बार थप्पड़, सीन खत्म होते ही घंटो रोई एक्ट्रेस

बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी ( Meena Kumari ) देश की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक रही हैं। लेकिन पर्सनल लाइफ में मीना कुमारी के साथ ऐसे कई किस्से हुए जिनके बारे में शायद ही कोई जानता हो। आज हम आपको ऐसा ही एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं। इस इंसीडेंट का जिक्र मशहूर एक्टर बलराज साहनी ने अपनी बायोग्राफी 'मेरी फिल्मी आत्मकथा' में किया है। इस बुक के आखिरी चैप्टर में उन्होंने मीना कुमारी के साथ हुए इस हादसे के बारे में बताया।

साहनी साहब जब फिल्म 'बाजूबंद' की शूटिंग कर रहे थे तब उन्हें ये किस्सा अनवर हुसैन (नरगिस दत्त के भाई) ने सुनाया था। उन्होंने बताया कि एक बार मीना ने इंडस्ट्री के एक जाने-माने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की फिल्म साइन की थी। इस फिल्म शूटिंग के पहले दिन लंच के दौरान डायरेक्टर ने उनके पैर पर अपना पैर रख दिया। इस सोच के साथ कि वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं तो उन्हें हीरोइन के साथ कुछ भी करने का अधिकार है।

लेकिन मीना कुमारी जो उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में नई-नई थीं, उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से उनकी इस हरकत का विरोध करते हुए अपने पैर संभालने की बात कही। साथ ही उन्हें अपना बिहेवियर सुधारने की सलाह दी। इस बात से डायरेक्टर का इगो हर्ट हो गया और मन ही मन उसने मीना कुमारी से बदला लेने की ठान ली। फिर उसने बड़ी ही चालाकी से फिल्म की कहानी में एक सीन जोड़ दिया। इस सीन में हीरो को मीना को थप्पड़ मारना था। इस सीन को फिल्माते हुए उन्होंने मीना कुमारी से 1-2 नहीं, पूरे 31 री-टेक करवाए।

थप्पड़ मारने वाला हीरो भी बहुत मशहूर था और उसे भी पता था कि ये किसी न किसी वजह से किया जा रहा है। लेकिन उसने भी चूं तक नहीं की। मीना कुमारी भी सीन पूरा करने पर अड़ी रहीं और उफ्फ तक नहीं की। सीन पूरा होने के बाद मीना कुमारी मेकअप रूम में बहुत देर तक रोती रहीं।