23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीना कुमारी के जीवन पर बनेगी वेब सीरीज, कॅरियर में सभी विवाद का होगा खुलासा

दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी (Meena Kumari )के जीवन पर एक नई वेब सीरीज (web series)बनने वाली है। अश्विनी भटनागर ( Ashwin Bhatnagar ) की आइकॉनिक स्टार महजबीन एज मीना कुमारी की बायोग्राफी पर आधारित इस सीरीज का निर्माण प्रभलीन कौर करेंगी......

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 20, 2020

Meena kumari

Meena kumari

दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी (Meena Kumari )के जीवन पर एक नई वेब सीरीज (web series)बनने वाली है। अश्विनी भटनागर ( Ashwin Bhatnagar ) की आइकॉनिक स्टार महजबीन एज मीना कुमारी की बायोग्राफी पर आधारित इस सीरीज का निर्माण प्रभलीन कौर करेंगी। कलाकारों और क्रू टीम को लेकर अभी तक घोषणा नहीं की गई है। निर्माता वेब सीरीज के बाद में इस विषय पर एक फीचर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं।

कौर ने कहा, मेरे लिए यह एक सपने के पूरे होने जैसा है, क्योंकि मीना कुमारी नाम की तुलना में जीवन से ज्यादा सुंदर और बड़ा कुछ नहीं है। प्रामाणिक शोध प्रदान करने के लिए पुरानी हिंदी फिल्म पत्रकारिता के सर्वश्रेष्ठ नामों को काम पर रखा गया है। हमारा इरादा एक वेब सीरीज के साथ शुरुआत करने का है और फिर एक ऐसी अभिनेत्री पर फीचर फिल्म बनाने की योजना है, जिनके लिए ट्रेजेडी क्वीन शब्द गढ़ा गया था। हम किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं।

मीना कुमारी को साहिब बीबी और गुलाम, पाकीजा, मेरे अपने, बैजू बावरा, दिल अपना और प्रीत पराई, दिल एक मंदिर और काजल सहित कई बॉलीवुड क्लासिक्स में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

परियोजना पर बात करते हुए अश्विनी भटनागर ने कहा, मैं प्रभलीन जैसे प्रोडक्शन हाउस के साथ सहयोग करने के लिए खुश हूं, जो पाथब्रेकिंग कंटेंट बनाने के लिए जाना जाता है। पुस्तक संभवत: न्यूट्रल दृष्टिकोण से दिग्गज अभिनेत्री का पहला प्रामाणिक चित्रण है।

मीना कुमारी का 31 मार्च, 1972 को 39 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उन्होंने अपने जीवन के तैंतीस वर्ष अपने कॅरियर को लिए समर्पित कर दिए। वेब सीरीज में उनके कॅरियर, विवादों के सभी पहलुओं को शामिल किया जाएगा।