Viral Video: 1 मिनट में देखें केजरीवाल-मीरा चोपड़ा की ग्रैंड वेडिंग का वीडियो
प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा और रक्षित केजरीवाल की शादी 12 मार्च को हो चुकी है। अब कपल की शादी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को खुद एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीरा और रक्षित की शादी के इस वीडियो पर सेलेब्स से लेकर फैंस के बधाई वाले कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं। इस वीडियो में आप कपल की पूरी शादी बस कुछ ही मिनट में देख सकते हैं। वीडियो में ब्राइडल एंट्री से लेकर शादी की हर रसमें दिखाई गई हैं। ये शादी का एक स्नीकपीक वीडियो है।