22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरनेट पर छाई सास-बहु की बेहतरीन तस्वीर, फैंस से पूछा- ‘रसोड़े में कौन था’

इंटरनेट सेंसेशन मीरा राजपूत ने अपनी सास नीलिमा के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबशूरत फोटो। जिसे देख फेंस बोले की रसोड़े में कौन था।

2 min read
Google source verification
shahid.jpg

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर( Shahid kapoor) की वाईफ मीरा राजपूत( Meera Rajpoot) एक इंटरनेट सेंसेशन हैं। फिल्मों से दूर रहने के बाद भी मीरा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। मीरा के सभी पोस्ट इंटरनेट पर वायरल रहते हैं। अकसर ही मीरा अपने पति शाहिद कपूर एवं दोनों बच्चों संग मस्ती-मजाक करते हुए जबरदस्त पोस्ट साझा करती रहती हैं। इस बार मीरा ने शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम( Neelima Azeem) संग एक स्पेशल तस्वीर साझा की है, जिसके बहुत चर्चे हो रहे हैं ।शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अपनी सास नीलिमा आजमी के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं।

वहीं शनिवार को मीरा राजपूत ने नीलिमा अजीम संग अपने गेट टुगेदर की एक विशेष तस्वीर साझा की है। तस्वीर में मीरा लाइट पिंक कलर के सलवार सूट में दिखाई दे रही हैं, उन्होंने अपने लुक को एक छोटी सी बिंदी एवं ईयररिंग्स के साथ पूरा किया है। मीरा के फेस पर बड़ी सी मुस्कान देखकर स्पष्ट जाहिर है कि वो अपनी सासु मां की कंपनी को कितना एन्जॉय कर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ नीलिमा ग्रीन कलर के कुर्ते में दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें-सारा अली खान की इस पोस्ट को देखने के बाद आखिर फैंस क्यों नहीं रोक पा रहे खुद को

साथ ही मीरा ने अपनी इस तस्वीर को स्पेशल कैप्शन के साथ साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में प्रशंसकों से पूछा- 'रसोड़े में कौन था। आप शर्त लगा सकते हैं, हम में से कोई नहीं चाय और चिक्की लाओ ...।' 'रसोड़े में कौन था', कैप्शन के साथ मीरा राजपूत की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। प्रशंसक मीरा के पोस्ट को बहुत पसंद कर रहे हैं तथा कमेंट सेक्शन में अपना प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि मीरा राजपूत नीलिमा अजीम संग स्पेशल बॉन्ड साझा करती हैं। इस बात का जिक्र नीलिमा अपने कई इंटरव्यू में कर चुकी हैं।

नीलिमा ने एक बार एक इंटरव्यू में बॉलीवुड बबल को बताया था, 'मीरा को इस बात की पूरी समझ है कि किसके साथ कैसे रिश्ता निभाना चाहिए और हम दोनों साथ में काफी कूल हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'शायद मैं उसे समझती हूं क्योंकि वह छोटी है, उसे बहुत कम उम्र में बच्चे मिले, वह बेहद बुद्धिमान है, फिर भी बहुत समझदार है'।

यह भी पढ़ें-इस नन्हें सितारे को अब पहचानना है मुश्किल, निक जोनास से हो रही है तुलना