
meezaan jaffrey
निर्देशक प्रियदर्शन ( priyadarshan ) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हंगामा 2' ( hungama 2 ) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में मीजान जाफरी ( Meezaan Jaffrey ), परेश रावल, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और प्रनीता सुभाष जैसे सितारें अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। हाल ही मीजान ने कहा, 'मैं इस फिल्म में प्रियदर्शन के साथ काम करने को लेकर बहुत खुश हूं। वे अपनी स्टारकास्ट को डायलॉग्स बोलने से लेकर शूट तक काफी मदद करते हैं। किसी को कुछ नहीं पता होता कि वे किस समय सेट पर क्या बोलने वाले हैं।'
उन्होंने कहा अक्षय कुमार सर ने मुझे कहा कि तुम्हें प्रियदर्शन सर की बात पर आंख मूंद कर भरोसा करना चाहिए और सब ठीक होगा। अक्षय ने ये भी बताया कि उन्होंने जितनी भी कॉमेडी सीखी है, वो प्रियदर्शन से ही सीखी है।
बात करें मीजान जाफरी के फिल्मी कॅरियर की तो उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'मलाल' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट शर्मिन सहगल ने मुख्य किरदार निभाया था।
Published on:
12 Mar 2020 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
