5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महानायक अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया से रोजाना बोलते हैं झूठ?

जब नीना गुप्ता बिग बी से पूछती हैं कि क्या वो जया बच्चन से झूठ बोलते हैं? इसपर अमिताभ ऐसा जवाब देते हैं कि सभी दंग रह जाते हैं।

2 min read
Google source verification
AMITABH

बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने शो कौन बनेगा करोड़ पति के चलते आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। बहुचर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति ने हाल ही में 1000 एपिसोड पूरे किए है। दर्शकों की पहली पसंद सोनी टीवी पर प्रसारित यह शो अपने भिनाले वीक में पहुंच गया है। इस पूरे हफ्ते शो में मशहूर हस्तियां नजर आने वाली हैं। इस शानदार शुक्रवार में हर बार की तरह मशहूर हस्तियां दस्तक देने वाली हैं।

इस शुक्रवार शो में बधाई हो एकट्रेस नीना गुप्ता और (Neena Gupta) और अभिनेता गजराज राव (Gajraj Rao) नजर आने वाले है। जो कि अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेलने के अलावा उनसे कई सवाल-जवाब भी करेंगे। उनसे जुड़े ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। नए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि नीना गुप्ता बिग बी से पूछती हैं कि क्या वो जया बच्चन से झूठ बोलते हैं? अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह अपने पार्टनर से प्रतिदिन झूठ बोलते हैं।

यह भी पढ़ें- अनिल कपूर इस एक्ट्रेस के लिए दे सकते हैं अपनी पत्नी को तलाक

नीना गुप्ता और गजराज राव कौन बनेगा करोड़पति 13 के शुक्रवार के एपिसोड में नजर आने वाले हैंl चैनल ने इस शुक्रवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड के कई प्रोमो जारी किया हैl इसमें से एक में नीना गुप्ता अमिताभ बच्चन से सवाल पूछने के लिए कई कार्ड निकालती हैंl नीना गुप्ता अमिताभ बच्चन से पूछती है, 'मैं भी पूछो कुछ बातें हैं, जो आप बताएं?' इस पर अमिताभ बच्चन कहते है, 'हां हां क्यों नहीं, यह तो इम्तिहान हो गया हमाराl' इसपर नीना गुप्ता अमिताभ बच्चन से कई प्रश्न पूछती हैl एक प्रश्न में वह पूछती है, 'उनके जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल कौन सा है?' इसपर अमिताभ बच्चन कहते है, 'देखिए प्रति एक फिल्म मेरे लिए एक चुनौती हैl'

नीना गुप्ता आगे पूछती है अगर आप किसी फिल्म को नहीं करना चाहते हैं तो आप क्या बहाना बनाते हैं?' इसपर अमिताभ बच्चन कहते है, 'फिल्म मिले तो सही तब बहाना बनाऊ। नीना आगे पूछती है, 'किसी चीज से बचने के लिए क्या आपने कभी अपने पार्टनर से झूठ बोला है?' इसपर सवाल पर अभिनेता उत्तर देने के बजाय गजराज राव से कहते है, 'पहले आप इस सवाल का जवाब दीजिए।'

बॉलीवुड के महानायक इस बात का जबाव देते हुए कहते हैं कि “हमारा ऐसा है कि हमें प्रतिदिन झूठ बोलना पड़ता है।” उनका जवाब सुनकर जहां नीना गुप्ता सिर हिलाने लगती हैं तो वहीं गजराज राव ताली पीट-पीटकर हंसने लगते हैं।

यह भी पढ़ें- जब जया बच्चन ने फिल्म के सेट पर रेखा के साथ किया था यह काम, दंग रह गए थे अमिताभ बच्चन