
Meghna Naidu
महज 19 साल की उम्र में मेघना नायडू ने एक वीडियो से तहलका मचा दिया था। वर्ष 2000 में लांच हुए 'कलियों का चमन' वीडियो सांग ने रिकॉर्ड बना दिए। मेघना देश की सबसे बड़ी चर्चित मॉडल बन गईं। इसके बाद उनके पास काम के बेशुमार आॅफर्स आने लगे। 2002 से उन्हें साउथ इंडियन मूवीज में काम मिलने लगा।
उनका बॉलीवुड में डेब्यू एक बोल्ड फिल्म 'हवस' से हुआ। यह फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। हालांकि इसके बाद भी मेघना को बोल्ड नेचर की कुछ एक फिल्में मिलती रहीं। इनकी ज्यादातर हिन्दी, साउथ इंडियन मूवीज में गेस्ट एपीयरेंस ही रही। साल 2016 तक उनको हर साल एक दो फिल्में करने को मिलीं। लेकिन 2016 से 2018 तक मेघना इंडस्ट्री से गायब सी रहीं। अब उनके पास एक बंगाली फिल्म है। 'सितारा' नाम से आने वाली इस मूवी में भी मेघना को बोल्ड किरदार ही मिला है।
मेघना अब बंगाली फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। बंगाली मूवी 'सितारा' में मेघना को सेक्स वर्कर का काम मिला है। हालांकि मेघना पर बी ग्रेड फिल्में करने का ठप्पा लगा है इसलिए बंगाली मूवी में भी वो सेक्स वर्कर जैसा बोल्ड किरदार करने वाली हैं। मेघना 10 साल के अंतराल के बाद अब बंगाली सिनेमा में दिखाई देंगी।
अपने रोल के बारे में मेघना ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके रोल का नाम लोखोन्ना होगा जो कि एक सेक्स वर्कर है और भारत-बांग्लादेश से सामानों की तस्करी में मदद करती है। मेघना का कहना है कि बंगाल की भाषा बहुत प्यारी भाषा है और इसे बोलना थोड़ा मुश्किल लगता हैै। हालांकि ये मूवी मेरे लिए एक नया अनुभव होगी। यह फिल्म वेश्यावृति से जुड़ी हुई है। इसमें मेघना के अलावा राइमा सेन, एम. नस्सार और जाहिद हसन भी होंगे।
किरदार को लेकर मेघना का कहना है कि एक डांसर और परफॉर्मर के रूप में मैंने अपने आपको खूब एंजाय किया है। शायद मेघना उन दिनों की यादें ताजा कर रही थीं जब कलियों का चमन वीडियो सांग से इन्हें पूरे देश में नाम और पहचान मिली थी।
Published on:
19 Feb 2018 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
