scriptघर पहुंचते ही प्रवासी मजदूर ने Sonu Sood के नाम पर खोली वेल्डिंग शॉप, एक्टर बोलें ‘जल्द आऊंगा दुकान पर’ | Migrant Laborer Opens A Welding Shop In The Name Of Sonu Sood | Patrika News

घर पहुंचते ही प्रवासी मजदूर ने Sonu Sood के नाम पर खोली वेल्डिंग शॉप, एक्टर बोलें ‘जल्द आऊंगा दुकान पर’

Published: Jul 19, 2020 04:06:41 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

प्रवासी मजदूर ( Odisha Migrant Worker Open Welding shop ) ने खोली वेल्डिंग की दुकान
सोनू सूद के नाम ( Shop name is Sonu Sood ) पर रखा दुकान का नाम
प्रशांत कुमार प्रधान ( Sonu sood congratulate to Prashant Kumar Pradhan ) को सोनू सूद ने दी बधाई

Migrant Laborer Opens A Welding Shop In The Name Of Sonu Sood

Migrant Laborer Opens A Welding Shop In The Name Of Sonu Sood

नई दिल्ली। अभिनेता सोनू सूद आज केवल एक कलाकार ( Actor Sonu Sood ) के रूप में ही नहीं बल्कि भगवान, मसीहा और सुपरहीरो के नाम से प्रसिद्ध हो गए हैं। कोरोनावायरस ( Spread Coronavirus) की वजह से देशभर में हुए लॉकडाउन ( Lockdown India ) के कारण अलग-अलग राज्यों में प्रवासी मजदूर फंसे ( Stuck Migrant Workers ) गए थे। जिनकी मदद के लिए सोनू अकेले ही आगे आए। उन्होंने एक नहीं बल्कि कई राज्यों से सैकड़ों ( Sonu sent Migrant workers to them house ) लोगों को सुरक्षित उनके परिवार के पास लौटाया है। यही वजह है कि आज हर एक प्रवासी मजदूरों के दिलों में सोनू ईश्वर की जगह ( Migrant laborers believe Sonu Sood ) बना चुके हैं। वहीं प्रवासी मजदूर भी अलग-अलग तरीके से सोनू को प्यार और धन्यवाद दे रहे हैं। इस बीच ओडिशा के शख्स ने सोनू सूद के नाम पर एक ( Migrant Worker opened welding shop on sonu sood name ) दुकान खोली है। जिसकी चर्चा आज हर जगह हो रही है।

 

दरअसल, 29 मई को सोनू सूद ने केरल में फंसे 168 प्रवासी मजदूरों ( Sonu sent 168 migrant workers to Odisha ) को उनके घर ओडिशा भेजा था। उन्ही में से एक 32 वर्षीय मजदूर प्रशांत कुमार प्रधान ( Migrant Worker Prashant Kumar Pradhaan ) ने एक वेल्डिंग शॉप ( Prashant opened Welding shop ) खोली है। प्रशांत ने बताया कि “वह केरल में एक पंलबर शॉप ( Prashant worked at plumbler shop ) में काम करते थे। जहां उन्हें 700 रुपये ( Prashant Earned 700 rupees per day ) हर दिन मिलते थे। लॉकडाउन की वजह से उनका काम-धंधा पूरी तरह से बंद हो गया था। उनके सारे पैसे खत्म हो चुके थे और घर जाने की उम्मीद पूरी तरह से छोड़ चुके थे। तभी सोनू सूद उनकी जिंदगी में मसीहा के रूप में आए। वह घर पहुंचे और काम की तलाश करने लगे लेकिन काफी समय तक काम ना मिलने पर प्रशांत ने फैसला लिया कि वह खुद की वेल्डिंग ( Prashant decided to opened welding shop ) शॉप खुलेंगे। उन्होंने अपने घर से 140 किलोमीटर दूर भुवनेश्वर में अपनी दुकान खुली है।

प्रशांत ने अपनी दुकान का नाम सोनू सूद और उनकी तस्वीर का इस्तेमाल ( Prashant took permission for using sonu sood photo and his name ) करने के लिए अभिनेता से परमिशन भी मांगी थी। सोनू सूद की तारीफ ( Sonu sood praised him ) करते हुए प्रशांत ने उन्हें एक अच्छा इंसान और नेक दिल शख्स बताया। प्रशांत की दुकान खोलने पर सोनू सूद ( Sonu sood congratulate prashnat ) ने भी बधाई दी। सोनू ने कहा कि प्रशांत एक मेहनती ( Prashant is a hard working person ) आदमी हैं। वह जब भी वह ओडिशा जाएंगे तो वह प्रशांत के दुकान ( Sonu will visit prashant shop ) पर जरूर जाएंगे। सोनू सूद के इस जवाब ने फिर से सैकड़ों लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। बता दें आज भी महीनों बाद सोनू प्रवासी मजदूरों ( Sonu stil helping migrant workers ) की मदद में जुटे हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो