
mika singh has lodged complaint of theft worth rupees 3 lakh
इस सोमवार को बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर मीका सिंह के घर पर चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि उनके घर से 3 लाख रुपए गायब हैं। मीका ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घर से चोर 3 लाख का सामान लेकर भागे, जिसमें करीब 2 लाख की गोल्ड ज्वैलरी शामिल थी। इस वक्त पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कुछ दिनों पहले ही मीका सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हुए थे। दरअसल, मीका सिंह दुबई के लिए रवाना हुए थे जिस दौरान उन्होंने शो-ऑफ के लिए फ्लाइट के बिजनेस क्लास का पूरा कंपार्टमेंट बुक कर लिया। साथ ही इसका वीडियो बनाया। जब वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूज़र ने लिखा, 'एक सीट के पैसे किसी गरीब को देकर देखिए। लाइफ फर्स्ट क्लास हो जाएगी।'
वहीं एक यूज़र ने लिखा, 'जब ज़रूरत से ज़्यादा पैसा आ जाए तो ऐसे ही काटता है।' इतना ही नहीं ट्रोलिंग में सिंगर शान भी शामिल थे। शान ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वो मीका के ही स्टाइल में कह रहे हैं कि मैं और मेरी फैमिली जहां भी जाते हैं हम पूरी बॉलिंग एली बुक कर लेते हैं, ताकि हमें कोई और डिस्टर्ब न करें। हम मीका को फॉलो कर रहे हैं।'
Published on:
31 Jul 2018 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
