19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॅालीवुड सिंगर मीका सिंह के घर हुई चोरी, लगी 3 लाख की चपत

मशहूर सिंगर मीका सिंह के घर पर चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि उनके घर से 3 लाख रुपए गायब हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 31, 2018

mika singh has lodged complaint of theft worth rupees 3 lakh

mika singh has lodged complaint of theft worth rupees 3 lakh

इस सोमवार को बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर मीका सिंह के घर पर चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि उनके घर से 3 लाख रुपए गायब हैं। मीका ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घर से चोर 3 लाख का सामान लेकर भागे, जिसमें करीब 2 लाख की गोल्ड ज्वैलरी शामिल थी। इस वक्त पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कुछ दिनों पहले ही मीका सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हुए थे। दरअसल, मीका सिंह दुबई के लिए रवाना हुए थे जिस दौरान उन्होंने शो-ऑफ के लिए फ्लाइट के बिजनेस क्लास का पूरा कंपार्टमेंट बुक कर लिया। साथ ही इसका वीडियो बनाया। जब वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूज़र ने लिखा, 'एक सीट के पैसे किसी गरीब को देकर देखिए। लाइफ फर्स्ट क्लास हो जाएगी।'

BDAY SPL: सोनू निगम की ये तस्वीरें शायद ही देखी होंगी आपने, बेटा है पापा सोनू की कार्बन कॅापी

अदिति राव हैदरी ने कास्टिंग काउच पर सुनाई अपनी आप बीती, कहा- मैं उस द‍िन लगातार रोती रही...

इस कारण सोनू निगम की हुई थी उनकी पत्नी से लड़ाई, देने वाली थीं उन्हें तलाक

वहीं एक यूज़र ने लिखा, 'जब ज़रूरत से ज़्यादा पैसा आ जाए तो ऐसे ही काटता है।' इतना ही नहीं ट्रोलिंग में सिंगर शान भी शामिल थे। शान ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वो मीका के ही स्टाइल में कह रहे हैं कि मैं और मेरी फैमिली जहां भी जाते हैं हम पूरी बॉलिंग एली बुक कर लेते हैं, ताकि हमें कोई और डिस्टर्ब न करें। हम मीका को फॉलो कर रहे हैं।'

अरबाज ने अमृता अरोड़ा से करवाई उनकी नई गर्लफ्रेंड की मुलाकात, देखें तस्वीरें...

भारत में सलमान ने कुछ इस अंदाज में किया कैटरीना का स्वागत, बांधे तारीफों के पुल

तो इस कारण श्रीदेवी ने पहली बेटी का नाम रखा जाह्नवी, वजह है खास...