scriptmika singh says he will marry after salman khan wedding done till enjo | सलमान खान के शादी करने के बाद ही घोड़ी चढ़ेंगे Mika Singh, लड़की की तलाश करने के बाद भी रहेंगे बैचलर | Patrika News

सलमान खान के शादी करने के बाद ही घोड़ी चढ़ेंगे Mika Singh, लड़की की तलाश करने के बाद भी रहेंगे बैचलर

locationनई दिल्लीPublished: Mar 06, 2021 12:31:52 am

Submitted by:

Neha Gupta

  • मीका सिंह ने शादी करने को लेकर किया बड़ा खुलासा
  • सलमान खान के शादी करने के बाद ही चढ़ेंगे घोड़ी
  • बैचलर लाइफ इंजॉए करना चाहते हैं मीका सिंह

Mika Singh and Salman Khan
Mika Singh and Salman Khan

नई दिल्ली | सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) अभी अपनी बैचलर लाइफ जी रहे हैं और इसे आगे भी बरकरार रखने के मूड में हैं। मीका ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर एक ऐसा बयान दिया कि हर कोई हैरत में पड़ गया। मीका ने कहा कि वो तभी शादी करेंगे जब सलमान खान विवाह बंधन में बंध जाएंगे। यानी कि मीका सलमान खान (Salman Khan) के शादी करने के बाद ही घोड़ी चढ़ेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.