
एक पार्टी के दौरान तारा सुतारिया की मासूमियत और खूबसूरती पर फिदा हुए थे निर्देशक, ऐसे मिला फिल्म में ब्रेक
करण जौहर ( karan johar ) की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' ( student of the year 2 ) से बॅालीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया ( tara sutaria ) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। दर्शकों के दिलों को जीत चुकी एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'मरजावां' ( Marjaavaan ) में नजर आएंगी।
इस फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ( siddharth malhotra ) लीड रोल में हैं वहीं रितेश देशमुख ( riteish deshmukh ) विलेन का रोल अदा कर रहे हैं। मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित इस मूवी में तारा गूंगी लड़की जोया का किरदार अदा करेंगी। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान मिलाप ने यह कुबूला कि जोया का किरदार तारा से बेहतर कोई नहीं निभा सकता था।
निर्देशक को पसंद आई तारा की मासूमियत
डायरेक्टर ने बताया, मैं तारा से मोनिशा आडवाणी की पार्टी में मिला था। उस दौरान वह काफी मासूम और खूबसूरत दिख रही थीं। तभी मैंने सोच लिया था कि मरजावां में जोया का किरदार तारा से बेहतर कोई नहीं निभा सकता।
2 महीने में सीखी साइन लैंग्वेज
एक गूंगे का किरदार निभाना तारा के लिए काफी चैलेंजिंग था। इस कारण साइन लैंग्वेज सीखने में तारा की मदद संगीता गाला ने की। पूरे दो महीने की ट्रेनिंग के बाद तारा इस किरदार के लिए तैयार हुईं। गौरतलब है कि इस फिल्म को भूषण कुमार, दिव्या खोसला, कृष्ण कुमार, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी और मोनिशा आडवाणी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह मूवी 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published on:
09 Oct 2019 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
