27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी की रस्मों में दिखा मिलिंद और उनकी गर्लफ्रेंड का NAUGHTY रोमांस! विद्या के गाने पर किया डांस

लगातार उनकी शादी से जुड़ी रस्मों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

3 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Apr 22, 2018

milind soman and his girlfriend

milind soman and his girlfriend

मशहूर मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन जल्द ही उनसे 25 साल छोटी उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से शादी करने वाले हैं। लगातार उनकी शादी से जुड़ी रस्मों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हल्दी की रस्म में अंकिता ने पीले रंग का लहंगा पहना हुआ है जिसपर उन्होंने पीले और सफेद रंग की फूलों से बनी ज्वैलरी पहन रखी हैं। इस लुक में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।

हाल में हल्दी की रस्म के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मिलिंद अपनी होने वाली पत्नी को गोद में उठाकर डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों विद्या बालन की फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के गाने 'बन जा तू मेरी रानी' पर मस्त डांस कर रहे हैं।

Dayyyumm look at this hot jodi groove 💥💥 @voompla Milind Soman and wifey Ankita Konwar goin’ cray cray at their wedding today in Alibaug!! Ankita is more than 20 years younger than him but damn the fit dude ain’t looking a day older is he!! Lovin’ this and our bestest of bestest wishes to the newest official jodi in B-Town ❤️❤️ FOLLOW 👉 @voompla INQUIRIES 👉 @ppbakshi . #voompla #bollywood #milindsoman #ankitakonwar #bollywoodstyle #bollywoodfashion #bollywoodactress #mumbaidiaries #mumbaiscenes #mumbai #mumbaiwedding #desiweddings #desishaadi #shaaditime #shaadifun #fullonmasti #mastitym #delhidiaries #delhiscenes #shaadishuda #officiallymarried #hotjodi #rabnebanadijodi #alibaugdiaries #delhiwedding #desigirl #indianactress #bollywoodactresses #bollywoodstylefile

A post shared by Voompla (@voompla) on

कुछ दिन पहले मशहूर एक्टर और मॅाडल मिलिंद सोमन को लेकर खबरें आ रही थी। कहा जा रहा था कि उनकी चर्चित गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर उन्हें छोड़कर चली गई हैं और दोनों का ब्रेकअप हो गया है। लेकिन इन सभी खबरों को खारिज करते हुए हाल में मिलिंद ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दे दी। इस वक्त दोनों के परिवार शादी की तैयारियों में जुटे हैं। बता दें दोनों अलीबाग स्थित एक डेस्टिनेशन में शादी कर कर रहे है।

बीती खबरों के मुताबिक कहा जा रहा था कि मिलिंद और अंकिता का ब्रेकअप हो गया है। इसके पीछे की असल वजह पैसा है। दरअसल अकिंता हर महीने 26,000 कमाती हैं। वह फलाइट अटेंडेंट की नौकरी कर रही हैं। लेकिन इस नौकरी के अलावा वह एक शौक और रखती हैं। कहा जाता है कि 25 साल की अकिंता जॅाब के बीच फोन पर कसीनो खेला करती हैं। इसी गेम के चलते हाल में उनका 8,73,982 रूपयों का जैकपॅाट लगा। अमीरी आते ही वह अपने ब्वॅायफ्रेंड को छोड़कर भाग गईं।

इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने अपनी लाइफ को लेकर कई बातों का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था, 'मैं अभी बहुत छोटी हूं। उस हिसाब से मेरे साथ बहुत तेजी से चीजें घट रही हैं। मुझे फ्रीडम चाहिए।' इतना ही नहीं जब उनसे शादी को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया,'मैं इस पैसे से अपनी फैमिली की मदद और ट्रेवल करना चाहती हूं। मैं अभी शादी के लिए तैयार नहीं हूं। मुझे लगता है इस बात को मिलिंद और मेरे फ्रेंड्स समझेंगे।' लेकिन शादी की खबर ने सभी को चौंका दिया है।