
90s में लड़कियों का क्रश रहे मॉडल, एक्टर और फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन शादी करने वाले हैं, वो भी अपनी 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से।शुक्रवार को मीडिया में मिलिंद और अंकिता के रिश्ते टूटने की खबरें आ रही थीं लेकिन आज दोनों की मेहंदी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मुंबई से सटे अलीबाग में दोनो की शादी की रस्में पूरी की जा रही हैं। अंकिता और मिलिंद दोनो के परिवार शादी के लिए पहुंचत चुके हैं।देखें तस्वीरें ये भी पढ़ें-लाखों की नौकरी छोड़ खोली चाय की दुकान, महीने भर की कमाई जानकर किसी को भी होगी जलन

गर्लफ्रेंड के साथ मिलिंद सोमन

फैमिली के साथ सेल्फी क्लिक करते मिलिंद

मिलिंद और अंकिता दोनो ने ही मेहंदी में खूब डांस किया। दोनो ही काफी खुश नजर आ रहे थे।

पीले रंग के लहंगे में अंकिता काफी खूबसूरत लग रही थीं।