20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 साल बाद नये ट्विस्ट के साथ वापस आ रहा है ‘Captain Vyom’, ऐसा होगा शो का कॉन्सेप्ट

कुछ शोज ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हमारा बचपन बीता होता है और उनसे हमारी यादें जुड़ी होती हैं। अगर आप 90's के किड हैं तो ये तो पक्का है कि आपने ‘कैप्टन व्योम’जरूर देखा होगा। उन दिनों ये बच्चों का फेवरेट शो हुआ करता। इस शो में टाइटल और लीड रोल का किरदार मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमण ने निभाया था। अब शो से जुड़ी बड़ खबर आ रही है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jul 09, 2022

milind soman show captain vyom to return with a modern day twist

milind soman show captain vyom to return with a modern day twist

खबर है कि ‘कैप्टन व्योम’वापस दस्तक देने वाला है। बीस साल बाद भारत का स्वदेशी अंतरिक्ष सुपर हीरो एक नए आकर्षक और आधुनिक युग के अवतार के लिए तैयार है। शो कई नए ट्वीस्ट के साथ वापसी करने वाला है। इस बात का खुलासा केतन मेहता ने किया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस सुपरहीरो को फिर से नए अवतार में दर्शकों के सामने लाया जाएगा। शो की नये ट्विस्ट के दोबारा वापसी होगी।

केतन मेहता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘मैं वास्तव में उत्सुक हूं। मेरे लिए कैप्टन व्योम इंटरनेशनल लोगों के लिए देश के सुपरहीरो की कहानी है। अब समय आ गया है कि जब भारत नई सदी में अपनी जगह का सपना देख रहा हो, तो उसे फिर से खोजा जाए। मैं व्योम को आगे ले जाने के लिए बीटीपीएल के साथ हमारी साझेदारी का इंतजार कर रहा हूं। मैं आशा और कामना करता हूं कि यह सुपरहीरो नई ऊंचाइयों और दूर की उड़ान भरे। इंटरगैलेक्टिक स्पेस एडवेंचर के साथ यह फ्रैंचाइज़ी हमारे देश की सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स और सीजीआई को दिखाने का एक आदर्श मंच हो सकता है।’

बीटीपीएल की योजना कैप्टन व्योम - एक स्पेस / साइंस-फाई सुपरहीरो थ्रिलर - को हॉलीवुड साइंस-फाई स्पेस ड्रामा जैसे स्टार ट्रेक, स्टार वार्स और गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी सीरीज़ की तर्ज पर विकसित करने की है। चूंकि अंतरिक्ष / विज्ञान-फाई सुपरहीरो का कॉन्सेप्ट भारतीय फिल्म निर्माताओं द्वारा अभी तक काफी हद तक अछूती रही है, इसलिए बीटीपीएल शैली की व्यापक पहुंच के साथ-साथ क्षमता को भी आगे दिखाना चाहती है।

दरअसल, प्रोडक्शन हाउस ब्रूइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड (बीटीपीएल) ने कॉसमॉस माया से 'कैप्टन व्योम' के अडैप्टेशन/रीमेक राइट्स हासिल कर लिए हैं। बीटीपीएल ने ही कुछ दिनों पहले अनाउंस किया था कि वे सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस के साथ मिलकर 'शक्तिमान' का निर्माण कर रहे हैं।

अपने फेवरेट सुपरहीरो 'शक्तिमान' और अब 'कैप्टेन व्योम' की वापसी की खबर सुनकर फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। आपको बता दें कि दोनों ही शो 90 के दशक के फेवरेट शोज में से एक हैं। कैप्टन व्योम साल 1998 में दूरदर्शन चैनल पर । कैप्टन प्रसारित हुआ था। इसमें मिलिंद सोमन लीड रोल में थे। इस शो में मिलिंद सोमन के अलावा राहुल बोस, डिनो मोरिया, कार्तिका राणे, मधु सप्रे और टॉम ऑल्टर भी थे। इसकी कहानी जबरदस्त, आकर्षक और एंटरटेनिंग थी। हालांकि इसके केवल 54 एपिसोड ही आए थे।