
Milind SomanAnkita Konwar
मुंबई। शादी की उम्र, जोड़ों की उम्र को लेकर समाज में कई तरह की परम्पराएं जारी हैं। जोड़ों में उम्र का बड़ा अंतर बुरा माना जाता है। लेकिन बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर में एज-गैप ही उनकी बॉन्डिंग बन गया है। मिलिंद और अंकिता ने एक वीडियो में अपने रिलेशन, उम्र, प्यार और उनके प्रति लोगों की सोच का खुलकर जवाब दिया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में पति-पत्नी कुछ ऐसे सवालों के जवाब मुस्कुराते हुए देते हैं जिन्हें सुनकर कोई भी गुस्सा हो सकता है। मिलिंद ने एक कमेंट में आए सवाल को पढ़ते हैं। इसमें पूछा जाता है, 'आप जैसा उम्रदराज आदमी एक बच्ची के साथ... हमारे समाज में शोभा नहीं देता। आपको माफी मांगनी चाहिए।'
मिलिंद दूसरा सवाल पढ़कर सुनाते हैं, 'अंकिता को मिलिंद को पापा जी कहकर बुलाना चाहिए।' इस पर मिलिंद खुद ही जवाब देते हैं, 'वह कहती है, कभी-कभी'। इस पर अंकिता भी हंसने लगी। दूसरा सवाल अंकिता पढ़ती हैं।
दोनों इस वीडियो में अपनी-अपनी उम्र को लेकर भी बेबाकी से बात करते दिखाई देते हैं। मिलिंद बताते हैं कि उनकी उम्र 53 साल है और अंकिता बताती हैं कि उनके बीच 26 साल का अंतर है। मिलिंद ने कहा कि उनकी और पत्नी की उम्र में उतना ही अंतर है जितना उनकी मां और उनमें है।
Published on:
14 Sept 2019 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
