20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मशहूर एक्ट्रेस के बुढ़ापे पर एक यूजर ने किया कमेंट, दी बोटॉक्स कराने की सलाह, बदले में मिला ये मुंहतोड़ जवाब

हाल में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने एक्ट्रेस को बोटॉक्स कराने की नसीहत दी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने उस यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jun 12, 2019

Mind the Malhotras

Mind the Malhotras

मशहूर अभिनेत्री Mini Mathur इन दिनों अमेजन प्राइम पर आई अपनी वेबसीरीज 'माइंड द मल्होत्रा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उन्हें बोटॉक्स कराने की नसीहत दी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने उस यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

खबरों के मुताबिक ट्रोलर ने अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने वाले मिनी के वेब शो 'माइंड द मल्होत्रा' पर कमेंट किया था।उसने लिखा कि हर जोड़ी की कहानी, 'माइंड द मल्होत्रा' शानदार सीरीज, पूरी तरह मजेदार। मिनी माथुर, साइरस साहुकार, डेंजिल स्मिथ प्रशंसनीय। मिस मिनी माथुर, अब आपके लिए बोटॉक्स का वक्त हो गया है।

मिनी ने इसके कमेंट के बाद यूजर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, 'शुक्रिया। और नहीं, मैं बोटॉक्स का इस्तेमाल नहीं करूंगी। यह वक्त है कि दुनिया इस तथ्य को अपना ले कि महिला की उम्र बढ़ती है, उनकी प्रतिभा कम नहीं होती। खुश हो जाएं कि 40 साल की उम्र वाली महिलाओं के लिए ऐसे मुख्य किरदार लिखे जा रहे हैं। क्या आप चाहेंगे कि 20 साल की उम्र वाली युवती 40 साल की शेफाली का किरदार निभाए।'

बता दें 'माइंड द मल्होत्रा' इजरायली कॉमेडी शो 'ला फामिग्लिया' पर आधारित है, जिसमें एक आम उपनगरीय परिवार की कहानी दिखाई गई है।