20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्तों के ताने-बाने पर आधारित कॉमेडी वेब सीरीज Mind the Malhotras का प्रसारण आज से

सीरीज में मिनी माथुर, शेफाली के किरदार में और साहूकार ऋषभ मल्होत्रा के किरदार में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Mind The Malhotras

Mind The Malhotras

अमेजन प्राइम की नई वेब सीरीज 'Mind the Malhotras' का प्रसारण शुरू हो चुका है। बता दें कि पिछले दिनों ही अमेजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस सीरीज की घोषणा करते हुए इसका फर्स्ट लुक और ट्रेलर जारी किया था। इस सीरीज दीया मिर्जा द्वारा निर्मित है।

सीरीज में मिनी माथुर, शेफाली के किरदार में और साहूकार ऋषभ मल्होत्रा के किरदार में हैं। ये दोनों एक आधुनिक, उपनगरीय विवाहित युगल की भूमिका निभा रहे हैं, जिनकी रोजमर्रा की जिंदगी Mind the Malhotras का केंद्र बिंदु है। इस सीरीज के कुल 10 एपिसोड होंगे। 'Mind the Malhotras' का निर्देशन साहिल संघा, दीया मिर्जा के पति और अजय भुयान ने किया है।

यह वेब सीरीज कॉमेडी जोनर की है। इसमें साइरस साहूकार एक बार फिर अपने चित परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं। अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए साइरस ने एक मीडिया हाउस को बताया,'ऋषभ औसत अच्छा लड़का है, जो अपने बच्चों, होम लोन के बारे में चिंता करता है। ऋषभ नियमित व्यक्ति की दुविधाओं से गुजर रहा है और वह बहुत ही सनकी और विक्षिप्त है लेकिन इससे अनजान है।' यह सीरीज इजरायल के टेलीविजन कॉमेडी शो, La Famiglia का रूपांतरण है। साइरस की टिप्पणी के अनुसार यह शो भारतीय दर्शकों के लिए एकदम सही है जो समान रूप से सनकी और पागल हैं।