26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कनिका कपूर के समर्थन में उतरीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, कहा- ‘वह अपराधी नहीं हैं’

कनिका (Kanika Kapoor) द्वारा पार्टी में शामिल होने और जानकारी छुपाने पर लोग उन्हें सोशल माीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
kanika_kapoor_1.jpg

नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) जब से कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं, तभी से लोग उनके खिलाफ कई बातें कर रहे हैं। उनके द्वारा पार्टी में शामिल होने और जानकारी छुपाने पर लोग उन्हें सोशल माीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। यहां तक कि कई बॉलीवुड सितारों ने भी कनिका को गैर जिम्मेदार बताया। हालांकि कुछ उनका सपोर्ट भी करते दिखाई दिए। अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनी माथुर (Mini Mathur) ने कनिका कपूर के समर्थन में एक ट्वीट किया है।

मिनी माथुर ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा- 'मैं कनिका कपूर को पर्सनली नहीं जानती हूं। लेकिन कोई भी अपने बच्चों और माता-पिता को जानबूझकर खतरे में क्यों डालेगा। क्या मुझे लगता है कि वह गैर जिम्मेदार और बीमार थी? हां. क्या वह अपराधी और अनैतिक है? नहीं।' मिनी माथुर ने आगे लिखा- "यह एफआईआर विच हंट जैसी है। दयालु बनें, वह बीमार हैं।"

मिनी माथुर (Mini Mathur) का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आपको बता दें कि पूरी दुनिया इस वक्त खतरनाक कोरोना वायरस (Coronavirus) के खौफ में हैं। इसकी चपेट में कई देश आ चुके हैं, जिसमें अब भारत भी शामिल हो चुका है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 300 से ऊपर जा चुकी है। वहीं चार लोगों की मौत हो चुकी है। इसी को देखते हुए आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू है।